बाड़मेर। अफ्रीका में काम करने वाले रेंवताराम (Revantaram working in Africa) की आज बुधवार को बारात रवाना होकर रात को ही शादी होने वाली थी (was about to get married) । अफ्रीका से शादी के लिए रवाना होकर 16 फरवरी को मुंबई पहुंचा, (Reached Mumbai on 16 February) लेकिन उसके बाद रेंवताराम वहां से अचानक गायब (Revantaram suddenly disappeared from there) हो गया। ऐसे में घर पर शादी की तैयारियां धरी रह गई। अब घर में मायूसी छाई है। बारात बोड़वा गांव जाने वाली थी। पूरा परिवार रेंवताराम की तलाश में बाड़मेर से लेकर मुंबई तक लगा हुआ है। वहीं बूढी मां और बहन रेंवताराम का इंतजार कर रही है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने ग्रेटर मुंबई थाने में दूल्हे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। वहीं बाड़मेर पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी है।
दरअसल, डाबलीसर चवा गांव निवासी रेंवताराम पुत्र छोलाराम बीते दो साल से अफ्रीका में काम करता है। परिवारवालों ने 22 फरवरी को इसकी शादी बोड़वा गांव निवासी युवती से तय की थी। अपनी शादी के लिए 16 फरवरी को सुबह करीब 7ः30 बजे इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकला उसके बाद से गायब है। रेंवताराम के दोनों मोबाइल नंबर बंद है। तब से परिवार के किसी भी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसे में 6 दिनों से कोई संपर्क नहीं होने से पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है। हर कोई रेंवताराम के शुभ समाचार मिलने के इंतजार में है।
भाई चांदाराम ने बताया कि रेंवताराम बीते दो साल से अफ्रीका में काम करता है। 22 फरवरी को रेंवताराम की शादी तय की गई थी। इस लिए अफ्रीका से बुलाया था। लेकिन 16 फरवरी से रेंवताराम लापता है। इसके बाद परिवार व अन्य किसी का भी फोन पर संपर्क नहीं हो पाया है। तब हमने ग्रेटर मुंबई के थाने में रेंवताराम की गुमशुदगी दर्ज करवाई है और बाड़मेर पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी गई है।
रेंवताराम के घर में बीते एक माह से शादियों की तैयारियां चल रही थी। पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ था। 22 फरवरी को रेंवताराम की बारात अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर बोड़वा गांव जाने वाली थी। लेकिन दूल्हे के घर पर नहीं पहुंचने पर दूल्हे के परिवार व दूल्हन के परिवार की शादी की तैयारियां बीच में छूट गई। अब दोनों परिवारों चिंता करने के साथ भगवान से दुआ कर रहे है कि रेंवताराम राजीखुशी घर पहुंच जाए।