in

सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही सरकार, इतनी बढ़ सकती है सैलरी

Government is going to give a big gift to the employees

Good news for government employees. सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। कर्मचारी अपने DA में इजाफे का इंतजार भी कर रहे हैं। डीए और डीआर में ये बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए होगी। जानकारी के अनुसार सरकार कर्मचारियों (government employees) को जनवरी और फरवरी का एरियर जोड़कर भुगतान कर सकती है। डीए में कितनी फीसदी का इजाफा होगा, इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के डीए (DA) में चार फीसदी (4%) तक की बढोतरी कर सकती है। बता दे कि यदि सरकार इतनी बढ़ोतरी करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा होगा। सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों के डीए में वृद्धी करती है। महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा है।

गौरतलब है कि सरकार हर छह माह में डीए में बदलाव करती है। महंगाई दर (DA) को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है। महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है। अगर सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फैसला लेती है, तो फिर इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

सैलरी (Salary) के हिसाब से देखा जाए तो किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे (Basic Pay) 1,8000 रुपये है, तो 38 फीसदी के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है। लेकिन वहीं अगर ये डीए 42 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी का डीए बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा। अधिकतम बेसिक-पे के हिसाब से देखा जाए, तो 56,000 रुपये के आधार पर महंगाई भत्ता 21,280 रुपये बनता है। अब इसमें चार फीसदी की बढ़ोत्तरी के हिसाब से देखा जाए, तो ये उछलकर 23,520 रुपये हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shehnaaz Gill से Sara Ali Khan ने कहा- 'कुंडी मत खड़काओ, सीधा अंदर आओ राजा..', फिर पर्दे के पीछे बनाया ऐसा वीडियो!

Shehnaaz Gill से Sara Ali Khan ने कहा- ‘कुंडी मत खड़काओ, सीधा अंदर आओ राजा..’, फिर पर्दे के पीछे बनाया ऐसा वीडियो!

Rain and hailstorm will continue in most parts of Rajasthan

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में जारी रहेगा बारिश और ओलावृष्टि का दौर, जाने आपके जिले का मौसम