Udaipur. सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Prices) में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। आज सोमवार को सोने के भाव में 100 रुपए जबकि चांदी के भाव में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 56,460 रुपए प्रति दस ग्राम रही। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी (99) का भाव 62,600 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। 18 कैरेट चांदी की कीमत 43,120 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
जैवराती सोने के भाव (Javrati Gold Rates) की बात करे तो सोमवार को जैवराती सोने की कीमत 55,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। वहीं चांदी 61,500 प्रति किलोग्राम रही। ज्ञात रहे कि इसके अलावा 3ः जीएसटी और ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज अलग से जोड़े जाते हैं।
सर्राफा व्यापारियों की माने तो चांदी और सोने की कीमतो में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ग्राहकों का रूझान बढ़ा है। सोने और चांदी की खरीदारी इन दिनों अधिक हो रही है।
गौरतलब है कि शविवार को 24 कैरेट सोने के भाव 56,300 रुपए, और 22 कैरेट सोने की कीमत 52,110 रुपए प्रति दस ग्राम रही। चांदी (99) की कीमत 62300 प्रति किलोग्राम रही जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत 42350 रूपये प्रति किलोग्राम रही थी।
ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे Facebook Twitter YouTube Google News