in

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Price: Big change in gold prices, silver becomes cheaper, check latest rates

Gold Price : सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपका भी सोना खरीदने का प्लान (Plan to buy gold) है तो आज कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी (Rise in gold and silver prices) देखने को मिल रही है, दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion market) में सोने की कीमत 59000 के लेवल पर बंद हुई है। इसके साथ ही सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है।

सोने-चांदी की कीमतों का देखें भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में सोने का भाव शुक्रवार को 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 280 रुपये घटकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

जानें एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा है कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। गांधी ने कहा कि वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में अमेरिका के कमजोर सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आने के बाद सोने की कीमतों में मजबूती दिखी है।

सोना खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क (Hallmark) देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें। सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। “BIS Care app” के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good News! 12th pass will get unemployment allowance of Rs 2500 per month, will have to do this work

खुशखबरी! 12वीं पास को मिलेगा 2500 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता, करना होगा ये काम

Thieves took away 4 lakh rupees collected for daughter's marriage, the victim has been circling the police station for 18 days

बेटी की शादी के वास्ते इक्ट्ठे किये 4 लाख रुपए ले गए चोर, पीड़ित 18 दिन से लगा रहा थाने के चक्कर