in

Gold Price – फिर आसमान छुएगी सोने की कीमते? जाने किस शहर में क्या है भाव

Gold Price Will gold prices touch the sky again? Know what is the price in which city

अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में डॉलर के टूटने के बाद आज सोने का भाव (Gold’s Price) मजबूत हुआ है। आज शुक्रवार को सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 9,435 लॉट के कारोबार में 113 रुपये या 0.2 प्रतिशत वृद्धी के साथ 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क (New York) में सोना (Gold) 0.15 प्रतिशत की वृद्धी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी (Silver) वायदा में आज नरमी देखी गई। MCX पर चांदी (Silver) गिरावट के साथ 61,811 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क (New York) में चांदी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमत (Gold’s Price) को आज 1,810 डॉलर के स्तर पर मजबूत समर्थन मिला है। उच्च स्तर पर सोना 1,860 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बाधा का सामना कर रहा है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत (Gold’s Price) आज 55,700 रुपये पर प्रतिरोध का सामना कर रही है, जबकि इसे 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समर्थन है।

चांदी की कीमत (Silver’s Price) आज MCX पर 61,000 रुपये से 64,000 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में रहने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में चांदी की कीमत (Silver’s Price) 19.50 डॉलर से 21 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार कर सकती है।

गुड रिटर्न (Good Returns) के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,210 रुपये है। (Delhi Gold Price)
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 56,210 रुपये में बिक रहा है। (Jaipur Gold Price)
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,110 रुपये है। (Patna Gold Price)
कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,070 रुपये है। (Kolkata Gold Price)
मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,070 पर बिक रहा है। (Mumbai Gold Price)
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,110 रुपये का है। (Bengaluru Gold Price)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Urfi used such scissors on clothes fans said - did she go to the rats burrow?

Urfi Javed – कपड़ो पर उर्फी ने चलाई ऐसी केंची की फेंस बोले – चूहों के बिल में गई थी क्या

Tried to burn the husband's dead body in the house after killing him, when the police arrived, they electrocuted the house, the whole matter will blow your mind

हत्या कर पति की लाश को घर में जलाने की कोशिश, पुलिस पहुंची तो घर में बिजली का करंट दौड़ाया, पूरा मामला जान उड़ जायेंगे हौश