बूंदी। जिले की पुलिस ने अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ (Crackdown on criminals) की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बड़ी तादाद में शातिर बदमाशों, हार्डकोर अपराधियों और स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी (Arrest of vicious miscreants, hardcore criminals and permanent warranties) हुई है। जिले के 400 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने उक्त कार्यवाही करते हुए 281 से ज्यादा अपराधियों को हिरासत में लिया है। बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी (Campaign to nab miscreants continues) है।
जिले के समस्त स्थानों की पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के सुपर विजन एवं सर्किल ऑफिसर और थानाधिकारियो के साथ पुलिस की 65 टीम रात भर जिले के अपराधियों की धरपकड़ (Arrest of criminals) में जुटी रही। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए एक ही रात में ढाई सौ अपराधियों को पकड़ कर एक लाइन में खड़ा कर दिया। जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया।

अपराधियों को दी हिदायत
कोतवाली थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सदर और कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि या तो अपराध करना छोड़ दो, या फिर राजस्थान छोड़ दो, (Quit crime, or Rajasthan) बूंदी जिले की पुलिस तुम्हें बख्शने वाली नहीं है। साथ ही एसपी यादव ने कहा कि अपने साथियों से भी कह देना कि वह अपराध करना छोड़ दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई हिदायत के दौरान अपराधियों ने भी अब जुर्म नहीं करनी का भरोसा पुलिस को दीया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पत्रकारों को बताया कि जिले भर में रात भर छापामारी करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की। जिसमें आर्म एक्ट में 14, वांछित 28, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहने वाले 249 लोगों को भी पकड़ा है। इसके अलावा 43 हिस्ट्रीशीटर, स्थाई वारंटी, राउडी शीट, एनडीपीएस एक्ट, 60 पुलिस एक्ट, एमवी एक्ट, सहित विभिन्न मामलों में 281 अपराधियों को पकड़ा है।
पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान 249 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 के तहत कार्यवाही की गई हैं जबकि 9 कार्यवाही 4/25 में करते हुए 6 छुरा, 2 चाकू, एक तलवार जप्त की है। इसके अलावा 5 कार्यवाही एक्साइज एक्ट में कर दो सौ पौवा देसी शराब, 1.25 लीटर हथकढ़ शराब, एनडीपीएस एक्ट 450 ग्राम डोडा चूरा, 520 ग्राम गांजा, 2 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। पांच कार्यवाही दफा 510 में, 5 स्थाई वारंटीओं को विभिन्न प्रकरणों में वंाछित है को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार बूंदी पुलिस ने आदतन, हार्डकोर अपराधियों, अवैध मादक पदार्थ, शराब और आर्म तस्कर भी पकड़े हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अपराधियों से हथियार और ड्रग्स भी बरामद (Weapons and drugs also recovered from criminals) किया है। एसपी के अनुसार विभिन्न अपराधों में शामिल अपराधियों पर अपराध अनुसार कार्यवाही की जा रही है। जिन बदमाशों के खिलाफ फिलहाल कोई प्रकरण कार्यवाही पेंडिंग नहीं है ऐसे बदमाशों को हिदायत के साथ पाबंद कर छोड़ा जाएगा।
एसपी जय यादव ने कहां की अपराधियों की धरपकड़ (Arrest of criminals) का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कि गई कार्यवाही चहुं और चर्चा का विषय बन गई है।