in

रोड पर पंछी बनकर लड़कियों ने भरी ऐसी उड़ान, खुद तो गिरी साथ वाली को भी ले डूबी

Girls flew like birds on the road, they themselves fell and drowned their companion

लड़कियों की ड्राइविंग (Girls Driving) से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं, जिन पर काफी मीम्स भी बनते रहते हैं। ऐसा ही दो लड़कियों का एक फनी वीडियो (Funny video) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तारीफ और आलोचना दोनों करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बाइक लेकर निकली लड़कियों के साथ जो होता है, उसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और आप हंसे बिना रह भी नहीं पाओगे। वहीं दूसरी ओर लड़कियों की समझदारी की भी तारीफ हो रही है। कुल मिलाकर वीडियो फनी साबित हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

दीदी को हैलमेट ने बचा लिया
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को स्टाइलिशबॉय नामक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे दो लड़कियां एक बाइक पर सवार होकर निकलती हैं और चार कदम चलने के बाद ही बाइक आगे से उठकर पलट जाती है और लड़कियां धड़ाम से गिर जाती हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है, शायद आगे वाली लड़की बाइक चलाना सीख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आगे बैठी लड़की ने हैलमेट नहीं पहना है और पीछे बैठी लड़की ने हैलमेट पहना हुआ है। आगे वाले लड़की खुद को मैनेज करके रखती है, जबकि पीछे वाली सिर के बल गिर जाती है, लेकिन हैलमेट की वजह से उसका सिर चोट खाने से बच जाता है।

वीडियो काफी फनी है, कोई शक नहीं कि इसे देखकर लोग आगे वाली लड़की की बेवकूफी पर मीम्स बना लें, लेकिन पीछे बैठी लड़की की समझदारी की दाद देनी होगी कि, उसने अपनी दोस्त की ड्राइविंग पर भरोसा करने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा को पहले प्रियॉरिटी दी और हैलमेट जरूर पहना। शायद यही वजह थी कि, जमीन पर गिरने के बाद भी उसके हैलमेट ने उसका सिर जख्मी होने से बचा लिया। इस वीडियो को देखकर आप हंसने के साथ-साथ लड़कियों की समझदारी पर भी गौर करेंगे। वीडियो को कुछ समय पहले पोस्ट किया गया था और इसे काफी पसंद किया गया है। ये सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया गया है और लोग इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Government employees got a shock, hope of getting dearness allowance turned water

सरकारी कर्मचारियों को लगा जोर का झटका, महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद पर फिरा पानी

Consuming these three things will easily remove calcium deficiency in the body

इन तीन चीजों का सेवन कर आसानी से दूर होगी शरीर में कैल्शियम की कमी