कोटा। उमेश पाल मर्डर केस (Umesh pal murder case) के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster atiq ahmed) को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से यूपी के प्रयागराज लेकर जा रही है। लगभग 16 दिन बाद 12 घंटे में 540 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद गैंगस्टर का काफिला देर रात बूंदी-कोटा जिले से होकर गुजरा (Gangster’s convoy passed through Bundi-Kota district late night)। इस दौरान पुलिस पुरी तरह मुस्तैद रही।
गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला 1 बजकर 45 मिनट के आसपास बूंदी जिले के डाबी में रूका (Stopped at Dabi in Bundi district)। यहां अतीक वैन से नीचे उतरा, लगभग 15 से 20 मिनट के बाद वापस रवाना हुआ। यहां से धनेश्वर के बाद गैंगस्टर के काफिले से कोटा की सीमा में कदम रखा। रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर सकतपुरा टोल से गुजरा। हैंगिग ब्रिज होता हुआ बारां के रास्ते शिवपुरी की तरफ निकला।
इससे पहले कोटा की सीमा में एंट्री से पहले पुलिस भी मुस्तेद रही। पुलिस की अलग अलग थानों की टीम रात को गश्त करती नजर आई। शहर में कुन्हाड़ी, आरकेपुरम, अनन्तपुरा,रानपुर थाना क्षेत्र हाइवे पर पुलिस की टीम मुस्तैद रही। काफिले में सबसे आए पुलिस एस्कोर्ट की गाड़ी थी। उसके बाद दो ओर पुलिस की गाड़ी थी। उनके पीछे पुलिस की वैन चल रही थी। पुलिस वैन के पीछे कुछ कारे व कारों के बाद एक ओर पुलिस वैन चल रही थी। कोटा सकतपुरा टोल से गैंगस्टर का काफिला 70 से 80 किमी की रफ्तार से गुजरा।
बतादें, इससे पहले 27 मार्च को अहमदाबाद से यूपी के प्रयागराज जाते समय तड़के साढ़े तीन बजे कोटा हैंगिंग ब्रिज से अतीक का काफिला गुजरा था।