जयपुर। मंगलम् बिल्डर्स समूह पर आयकर छापे (Income tax raid on mangalam builders group) में अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग ने अफ्रीकी देश कॉन्गो की सरकार के मुख्य सलाहकार रहे हरीश जगतानी को डिटेन किया (The Income Tax Department has detained Harish Jagtani, who was the chief advisor to the government of the African country Congo.) है। आयकर विभाग की टीमों ने हरीश जगतानी को दिल्ली के निजी होटल से पकड़ा है। जगतानी कॉन्गो के प्रतिनिधि दल के साथ भारत आया था।
हरीश जगतानी कॉन्गो के सबसे बड़े ग्रुप एचजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ साथ कई देशों में हॉस्पिटिलिटी क्षेत्र में कार्य करने वाले एचजे फाउंडेशन, कॉन्गो की सबसे बड़ी रिएल एस्टेट कंपनियों में शामिल शेयर बाजार में लिस्टेड मॉर्डन कंसट्रक्शन कंपनी के साथ कॉन्गो की एयरलाइंस कंपनी SERVE AIR का मालिक है।
हरीश जगतानी ग्रुप ऑफ कंपनीज का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है। आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में सामने आया की हरीश जगतानी ने भारी भरकम ब्लैकमनी का निवेश मंगलम् बिल्डर्स ग्रुप से जुड़े प्रोजेक्ट में किया है। हरीश जगतानी कॉन्गों से आए प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में बैठक के लिए एक निजी होटल में रुका हुआ था। आयकर विभाग ने हरीश जगतानी के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर निजी होटल से पकड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारियों की कार्रवाई के बाद होटल परिसर में हरीश जगतानी ने भागने की कोशिश भी की लेकिन पहले से मुस्तैद आयकर विभाग की टीमों ने चैतरफा शिकंजा कस कर हरीश जगतानी की भागने की कोशिश नाकाम कर दिया। आयकर विभाग की टीमें हरीश जगतानी को दिल्ली से जयपुर लेकर आ गई है। हरीश जगतानी की पत्नि और मां के पास जगतपुरा स्थित निवास पर पूछताछ की गई। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरीश जगतानी से तिलक नगर यश पथ पर स्थित उसके आलीशान महलनुमा बने आवास पर गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।
मंगलम् बिल्डर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापों में काली कमाई के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का पर्दाफाश हुआ है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ अब बिल्डर्स समूह से जुड़े ठिकानों पर Foreign Investigation Unit की टीमें भी छापों में शामिल हो गई हैं। छापे की कार्रवाई में विदेशों से हवाला के जरिए भारी भरकम ब्लैक मनी के निवेश की जांच की जा रही है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ IT FIU की टीमें हरीश जगतानी के विदेशी निवेश के मामलों की जांच कर रही है।
हरीश जगतानी अफ्रीकी देश कॉन्गों की सरकार का मुख्य सलाहकार बताया जा रहा है। कॉन्गो के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ कबीला के साथ भ्रष्टाचार के तार भी जुड़ने के साक्ष्य आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। करोड़ों रुपये के निवेश के मामले की जांच के लिए केन्द्रीय जांच एजेन्सियों ने शिकंजा कसा है।