in

कोटा में होटल की मेंबरशिप के नाम पर फ्लाइट टिकट-7 दिन रुकने का प्लान बता दंपति के साथ ठगी

Flight ticket in the name of hotel membership in Kota - Cheating with the couple by telling the plan to stay for 7 days

कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में होटल की मेंबरशिप (Hotel membership) देने के नाम पर लुभावना प्लान दिखाकर ठगी करने का मामला (Case of cheating by showing attractive plan) सामने आया है। पीडित की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू (Police registered a case and started investigation) कर दी है।

जानकारी के अनुसार, तिलक नगर कोटडी निवासी सूर्यदत्त ने पुलिस को सौपी रिपोर्ट में बताया कि 21 मार्च 2023 को उनके पास फोन आया और होटल में ठहरने (Rang and asked to stay at the hotel) व अन्य सुविधाओं के लिए लुभावना प्लान बताने के लिए जवाहर नगर स्थित होटल में बुलाया। जिसपर सूर्यदत्त अपनी पत्नी के साथ होटल में गए तो वहां उनकी मुलाकात सुभाष, नेहा और साक्षी से हुई।

उन्होंने पीडित दंपति को काफी सारे होटल की लिस्ट बताई और होटल की मेंबरशिप का प्लान समझाया। तीनो आरोपियो ने मेंबरशिप लेने पर प्रतिवर्ष फ्लाइट टिकट और 7 दिन रुकने का प्लान (Annual flight ticket and 7 day stay plan) बताया। उन्होंने कहा आप रुपए जमा करा दीजिए और आप हमारे मेंबर बन जाएंगे। फिर आप हमारे लिस्ट मेसे किसी भी 5 स्टार होटल में 7 दिन (7 Days in 5 star hotel) प्रतिवर्ष रुक सकते हैं। सुभाष, नेहा और साक्षी की बात मानकर दंपति ने मेंबरशिप ले ली और 82 हजार रुपये आईसीआईसी कार्ड से पेमेंट कर दिया।

जब दंपति ने उन्हें होटल बुकिंग के लिए कॉल किया तो उन्होंने बहानेबाजी चालू कर दी। इन लोगों के बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि हमारे साथ में फ्रॉड हुआ है। होटल के इन कर्मचारियों की टीम ने कई लोगों को मेंबर बनाया है और किसी को फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग नहीं दी है। यह पता लगते ही फरियादी सूर्यदत्त ने इनसे पैसा वापस मांगा तो इन्होने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीडित ने बताया कि यह कर्मचारी लोगों को बेवकूफ बनाकर रुपए ऐंठ रहे हैं। इन्होंने कोटा में कई लोगों के साथ भी फ्रॉड किया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News for liquor and beer enthusiasts of Rajasthan, excise duty reduced, yet prices increased

राजस्थान के शराब और बीयर शौकीनों के लिए खबर, आबकारी शुल्क घटा, फिर भी बढ़ी कीमतें

CM Gehlot will start free coaching for competitive exams like IAS-RAS, on the foundation day of NSUI

IAS-RAS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग, NSUI के स्थापना दिवस पर CM गहलोत करेंगे शुरुआत