सीटेट (CTET) पास लड़के से बेटी की शादी इस उम्मीद में तय की थी कि आज नहीं तो कल नौकरी लग ही जाएगी है। लेकिन जैसे ही पता चला कि अब सीटेट (CTET) पर नौकरी (Job) तय नहीं होगी तो लड़की वाले शादी से भी इनकार कर रहे हैं। इससे तय हो चुकी शादियां टूट रही हैं। कल तक जिन घरों में जश्न का माहौल था, आज वहां वीरानगी छाई हुई है। बड़ी मशक्कत के बाद जुड़ा शादी संबंध एक झटके में टूट जा रहा साथ ही संबंध विच्छेद भी लड़की वालों की तरफ से ज्यादा हो रहा। कारण यह कि अब तक सीटेट (CTET) के आधार पर जो नौकरी तय थी, उनमें एक और परीक्षा का चक्र जुड़ गया है। लड़की के पिता के शादी तोड़ने की वजह पर दोनों पक्षों के समझौते और हस्ताक्षर के साथ जारी एकरारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों में ऐसे कई मामले आए हैं जहां पहले सीटेट (CTET) पास होने के कारण लड़के की शादी तय हो गई, मगर अब यह जानते ही कि नौकरी के लिए अभी एक और परीक्षा पास करनी होगी, तो लड़की के पिता ने संबंध विच्छेद कर लिया।
जानकारी के अनुसार सरैया के भोला कुमार ने बेटी की शादी चम्पारण के लड़के साथ तय हुई थी। शादी 21 मई को होनी थी। लड़की के पिता ने कहा कि बेटी की शादी अच्छे नौकरीपेशा से करने का सपना है लेकिन सरकार ने शिक्षक बनने के नियम में परिवर्तन किया है। मुझे बताया गया था कि लड़का हाईस्कूल की शिक्षक वाली परीक्षा पास कर 2019 से नियुक्ति के इंतजार में बैठा है। मैंने भी रिजल्ट देखा और संतुष्ट होने पर कि बहाली होगी ही, बेटी का रिश्ता तय कर दिया। लेकिन अब पता चला कि एक और परीक्षा होगी, उसमें पास की ही नौकरी लगेगी तो ऐसे में समझौते के बाद संबंध तोड़ रहे हैं।
जबकि वहीं कुढ़नी के रामेन्द्र कुमार ने सीटेट (CTET) पास कर गए लड़के के साथ बेटी का रिश्ता तय किया और अगले 5 जून को शादी की तारीख तय हुई। लड़की के पिता कहते हैं कि बदली नियमावली में अब नौकरी भविष्य के गर्त में चली गई है। ऐसे में हम बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कैसे करें। पहले तय था कि छह महीने-साल भर में नौकरी लग ही जाएगी, मगर सीटेट (CTET), पास करने का अब कोई मतलब नहीं है। ऐसे में रिश्ता आपसी समझौते के बाद तोड़ दिया हूं।