अलवर। भिवाड़ी बाईपास पर स्थित ऐवलोंन रॉयल पार्क में स्थित एक फ्लैट में ले जाकर एक युवती के साथ 4 युवकों के द्वारा गैंगरेप (Gangrape by 4 youths with a girl after taking her to the flat) करने का मामला सामने आया है। युवती दिल्ली की रहने वाली है जो गत 3 सालों से भिवाड़ी की एक सोसाइटी में किराए का कमरा लेकर रह रही है। पुलिस ने कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सोसाइटी में जाकर जांच की गई तो युवती के कमरे में चार युवक मौजूद मिले, जिनमें से दो युवकों को तो पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने जिन 2 युवकों को गिरफ्तार किया है उन दोनों ही युवको ने ड्रग्स ली हुई थी (2 youths have been arrested, both of them had taken drugs) जिससे वह अर्ध चेतन अवस्था में थे और पुलिस को देख कर भाग नहीं पाए। साथ ही बताया जा रहा है कि युवती ने भी ड्रग्स लिया हुआ है फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवती व दोनों ही पकड़े गए आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है और तीनों का ही इलाज जारी है। साथ ही जांच के लिए तीनों के ही सैंपल भी लिए गए।
आईपीएस सुजीत शंकर ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी की ऐवलोन रॉयल पार्क सोसाइटी में कुछ युवक के द्वारा एक युवती के साथ गैंग रेप किया है जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सोसायटी में एक फ्लैट के अंदर एक युवती व चार युवक मौजूद मिले जिनमें से दो युवक व एक युवती ने ड्रग्स लिया हुआ था और दो युवती पुलिस को देख कर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर ही दोलताबाद पुणी पाटोदी के रहने वाले अजीत उर्फ साहिल 22 पुत्र सुखवीर अहीर व बिनौला बिलासपुर के रहने वाले सोनू 34 पुत्र गंगाजीवन जाट को हिरासत में ले लिया और युुवती का अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया गया है। साथ ही दोनों ही आरोपी युवकों का भी मेडिकल करवाया गया है। युवती ने अपने साथ इन युवको पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया है। फिलहाल युवती के द्वारा महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है और आईपीएस सुजीत शंकर इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।