in

बीकानेर के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दो श्रमिक जिंदा जले, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

Fierce fire broke out in a restaurant in Bikaner, two workers burnt alive, accident happened due to short circuit

बीकानेर। जिले में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से दो श्रमिक जिंदा जल गए (Two workers burnt alive due to fire in restaurant) है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थान क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। आग लगने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। आग से रेस्टोरेंट पूरी तरह से खाक हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया।

बताया जा रहा है कि जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग गई। रेस्टोरेंट में काम करने वाले दोनों श्रमिक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक श्रमिक में एक बिहार का बताए जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दो मंजिला बिल्डिंग में पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। इसके बाद पहले फ्लोर पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

दोनों श्रमिक सो रहे थे आग में जिंदा जलने वाले दोनों श्रमिक पहली मंजिल पर सो रहे थे और इस दौरान उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। उनकी आग में जलकर मौत हो गई। रेस्टोरेंट में बेकरी और मिठाई और नमकीन की दुकान भी संचालित होती थी। देर रात हुई घटना की जानकारी वहां से गुजर रहे शख्स ने पुलिस को दी, जिसके बाद व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और इस दौरान दमकल को सूचना दी गई। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था और काम करने वाले दो श्रमिक मौत हो चुकी थी।

रेस्टोरेंट के संचालक ने मरने वाले श्रमिकों की पहचान राकेश कुमार निवासी पटना बिहार और धने सिंह निवासी कोलायत के रूप में की। जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दुकान में पड़ा बेकरी, मिठाई, नमकीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इस बात का पता लग पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sawai Madhopur Bamanwas MLA Indira Meena celebrated Holi in this style with common people

सवाई माधोपुर बामनवास MLA इंदिरा मीणा ने आमजन के साथ इस अंदाज़ में मनाई होली

Controversy erupted during Holika Dahan, 4 including woman were shot, one died

होलिका दहन के दौरान उपजा विवाद, महिला समेत 4 को मारी गोली, एक की मौत