in

टोंक रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, चालक बस में फंसा- मुशकिल से निकाला, 8 जने घायल

Fierce collision between Tonk Roadways bus and truck, driver trapped in the bus - pulled out with difficulty, 8 injured

टोंक,(शिवराज बारवाल)। जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के खेलनिया के निकट एनएच 116 पर रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत (Heavy collision between roadways bus and truck) हो गई। हादसे में रोडवेज चालक सहित 8 जने घायल (8 people including roadways driver injured in the accident) हुए है। जबकि अन्य यात्रियों के मामूली चोटें आई है। ट्रक चालक और रोडवेज बस चालक सहित सभी आरोपियों को उनियारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के लिए टोंक रेफर किया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज का चालक बस के अंदर फंस गया (Roadways driver got trapped inside the bus)। जिसे लोगों की मदद से बमुशकिल बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक टोंक डिपो की बस सोमवार सुबह टोंक से इंदरगढ़ वाया कोटा के लिए सवारी लेकर निकली थी, उनियारा थाना क्षेत्र के खेलनिया के पास एनएच 116 पर उनियारा की ओर से सरसों की तूड़ी से भरे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गया। ट्रक चालक, खलासी व रोडवेज बस चालक सहित बस यात्री घायल हो गए। हादसे में रोडवेज चालक नईम बस में फंस गया जिसे बड़ी मुशकिल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।

सूचना पर पहुंची उनियारा थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया तथा घायलों का उपचार शुरू करवाया। घायलों को उपचार के लिए टोंक रेफर किया गया है, जिनमें दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये हुए घायल-
हादसे में काजल पत्नी सलमान निवासी निवाई, रामकरण पुत्र पन्नालाल माली निवासी गाडोली, सीता ट्रेलर पत्नी धीरज निवासी कोटा, ताहिरा पत्नी यासीन निवासी अलीगढ़, नईम खान पुत्र अब्दुल हलीम निवासी टोंक, लवकुश पुत्र श्रवणलाल निवासी चतरपुरा, यासीन निवासी अलीगढ़, लाली बाई पत्नी विकास निवासी काबरी घायल हो गए है।

उनियारा थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। घायलों के प्रचार बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कार्यवाही जारी है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Police took the young man from the milk shop to the police station, electrocuted his private part, condition critical

दूध की दुकान से युवक को उठाकर थाने ले गई पुलिस, प्राइवेट पार्ट पर लगाए करंट के झटके, हालत गंभीर

Surrey market shopkeeper attacked with pipes, young man who came to recharge suffered head injury, 10 stitches

सरे बाजार दुकानदार पर पाइपों से हमला, रिचार्ज कराने आए युवक के सिर पर लगी चोट, 10 टांके आए