in

बेटे की मौत के बाद ससुर ने की बहू संग शादी, जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Father-in-law marries daughter-in-law after son's death, know what is the truth of viral video

इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी ही बहू से शादी (Marry Daughter In Law) कर ली। वीडियो में शख्स कह रहा है कि अपने बेटे की मौत (Son’s Death) के बाद उसने ये कदम उठाया।

वीडियो में महिला का भी बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि उसने बिना किसी दबाव में आए बुजुर्ग से अपनी मर्जी से शादी रचाई है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) होने लगा। लेकिन फिर कुछ समय के बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

डिस्क्लेमर में बताया गया है कि वास्तविकता दिखाना काफी कठिन और कड़वा होता है। हमारे जैसे देशों में असल में जो हो रहा है। उसकी तुलना में इसमें दिखाई घटनाएं वास्तविक नहीं हैं। फिलहाल ये स्क्रिप्टेड वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

एक यूजर ने कहा कि ना ही इस औरत के माथे पर बिंदी है और ना ही मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी भी नहीं है और ये शादी करके आए हैं। इन्हें ठीक तरीके से ड्रामा भी करना नहीं आता। एक ने कहा कि हमने तो सुना था कि बहू बेटी के समान होती है। एक और ने कहा कि ये एक तरह से सही भी है। क्योंकि ससुर ने बहू को संरक्षण प्रदान किया है। एक ने ऐसे लोगों को समाज पर कलंक बताया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Why people are crazy about this cheap car, it sold well, beat 7 big cars

इस सस्ती कार के क्यों दीवाने हुए लोग, धड़ाधड़ सेल, 7 बड़ी कारों को पछाड़ा

ACB traps 3 including PHED XEN and Dalal with bribe amount of 3.68 Lakh

PHED एक्सईएन और दलाल सहित 3 को 3.68 लाख की रिश्वत राशि के साथ ACB ने किया ट्रेप