टोंक। वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग (Demand to remove pay anomalies) को लेकर जिला जेल में अनशन पर बैठे जेल प्रहरियों (Prison guards on hunger strike) में से शनिवार को एक महिला कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ (Female constable’s health deteriorated) गई। उसे इलाज के लिए सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मी के उल्टियां हो रही हैं तथा कमजोरी महसूस हो रही है।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले जेल प्रहरियों की ओर से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी अनशन के तहत शुक्रवार से ही जेल प्रहरी आंदोलन कर रहे हैं। टोंक जेल में 39 जेल प्रहरी बिना ड्यूटी बाधित किए अन्न का त्याग कर रखा है। ये सरकार से 2017 में हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
दो दिन से अनशन के साथ ड्यूटी भी कर रही महिला प्रहरी मंजू मीणा की तबीयत शनिवार शाम को बिगड़ गई। बाद में उसे अन्य जेल प्रहरियों ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। जेल प्रहरियों ने बताया कि प्रदेश में 1998 से चल रहे वेतन विसंगति के मामले को लेकर 2017 में आंदोलन किया था। उस दौरान सरकार से हुए समझौता हुआ था। फिर आंदोलन वापस ले लिया गया था, लेकिन सरकार ने कोई विसंगति दूर नहीं की। इससे नाराज होकर ये आंदोलन फिर शुरू किया है।