in

किसान नेता रामपाल जाट ने की थ्रेसर कि चपेट में आई महिला के परिजनो को तत्काल सहायता देने की मांग

Farmer leader Rampal Jat demanded immediate help to the relatives of the woman who got hit by the thresher

बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा) । किसान नेता रामपाल जाट (Farmer leader Rampal Jat) ने बम्बुली गांव में थ्रेसर कि चपेट में (in the grip of thresher) आई महिला के परिजनों को सांत्वना (Condolences to the family of the woman) दी और सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग (Demand for financial assistance) की।

नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से हुई विवाहिता की दर्दनाक मौत पर किसान नेता रामपाल जाट गुरूवार को बम्बुली गांव में पहुंचे और से शोक संतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना देने के साथ ही हादसे कि शिकार मृतक महिला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक संतप्त परिवारजनो से वार्ता के बाद किसान नेता रामपाल जाट ने जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जल्द सरकारी सहायता देने का अवश्वासन दिया। बता दें की तीन दिन पूर्व नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव में खेत पर सरसों की फ़सल निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला जानकी की दर्दनाक मौत हो गई थी।

परिवार की दयनीय स्थिति, टुटा दुखों का पहाड़
तीन दिन पूर्व खेत पर सरसों की फ़सल निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला जानकी बाई की दर्दनाक मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार पर महिला की दर्दनाक मौत हो जाने से दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने ओर चार बच्चों के लालन-पालन करने की जिम्मेदारी से परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ गिर गया है।

मृतक महिला पति के साथ गांव में कच्चे मकान में रहकर बंटवारे पर खेत लेकर कृषि कार्य कर अपने चार बच्चों का लालन-पालन कर रही थी, लेकिन तीन दिन पूर्व हुए हादसे में महिला की मौत हो जाने से परिवार पर दोहरा दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव का है मामला।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Many changes will happen in the state from April 1

प्रदेश में 1 अप्रैल से होंगे कई बदलाव, आमजन को मिलेगी राहत-होगी बचत, लाभार्थी उत्सव आज

Ambulance driver hit bike, woman fell from flyover, husband and wife died

एम्बुलेंस चालक ने बाइक को मारी टक्कर, फ्लाई ओवर से गिरी महिला, पति-पत्नी की मौत