Make vitamin c toner at home – खूबसूरती के चक्कर में लोग कई चीजें अपनाते हैं। अपनी त्वचा (Skin) को हेल्दी और ग्लोइंग (Healthy & Glowing Skin) बनाने के लिए लोग काफी फ्रिकमंद रहने लगे हैं। यही कारण है कि अब बाजार में कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) मिलते हैं। लेकिन बता दे कि केमिकल युक्त यह प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा (Skin) के लिए हानिकारक भी साबित हो सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी त्वचा (Skin) की प्राकृतिक खूबसूरती (natural beauty) कम हो सकती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को हेल्दी (Healthy Skin) बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप घर पर आसानी से विटामिन सी टोनर (vitamin c toner) बना सकते हैं।
यदि आप भी बार- बार होने वाली त्वचा (Skin) से जुड़ी कई समस्याओं जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्, त्वचा ढीली जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो इस विटामिन सी टोनर (vitamin c toner) की मदद से अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस हासिल कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कि घर पर ही vitamin c toner बनाने का तरीका –
टोनर के लिए आवश्यक सामग्री –
विटामिन C पाउडर यानी एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid)
एक ग्रीन टी बैग (Green Tea Bag)
डिस्टिल्ड वाटर (distilled water)
डार्क ग्लास बॉटल (dark glass bottle)
विटामिन सी टोनर की विधी
सर्वप्रथम एक कप डिस्टिल्ड वाटर को एक बर्तन में गर्म करें।
अब इस पानी में ग्रीन टी डालकर 4-5 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद आप जितना टोनर बनाना चाहते हैं, उतना पाउडर इस पानी में मिलाएं।
पाउडर मिलाने के बाद इसे दो मिनट तक चम्मच की मदद से मिक्स करें, ताकि पाउडर अच्छे से घुल जाए।
और तैयार है त्वचा के लिए होममेड विटामिन सी टोनर (Vitamin c toner)। इसे बोटल में बंद कर 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है।
बता दे कि इस Vitamin c toner को आप रोज रात में सोने से पहले लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप धूप से जाने पर जलन हो रही है, तो भी इसे लगा सकते हैं। इसके लिए पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और एक रूई का छोटा टुकड़ा Vitamin c toner में भिगोकर इसे गाल, माथा, गर्दन आदि पर लगाएं।