अजमेर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन (State co-incharge Amrita Dhawan) एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। वे किशनगढ़ से होते हुए अजमेर प्रवास का कार्यक्रम है, इसे लेकर अजमेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुष्कर रोड स्थित गोविंदम पैलेस में बैठक आयोजित की गई।
अमृता धवन के अजमेर आने से पहले ही गहलोत-पायलट समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में उलझ गए (Even before coming to Ajmer, Congress workers supporting Gehlot-Pilot got entangled with each other) और बैठक में कौन शामिल होगा और कौन नहीं इसे लेकर पदाधिकारियों के बीच भी तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद बात इतनी बड़ी की उनके बीच जमकर लात और घूंसे चलें (kick and punch hard)। बाद में पुलिस और आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ ने मामला शांत कराया।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि उन्होंने गोविंदम पैलेस में शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर व्यवस्था की गई थी, लेकिन यहां देहात कांग्रेस के पदाधिकारी और दुग्ध समिति के सदस्य कुर्सी पर बैठ गए। जबकि इनके लिए व्यवस्था अन्य स्थान पर की गई थी। इस दौरान पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और विधायक राकेश पारीक भी यहां पहुंच गए, इसके अलावा पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, डॉक्टर राजकुमार जयपाल और अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बैठक की व्यवस्था की जानकारी किसी को नहीं थी इसी के कारण सभी यही पहुंच गए। जिसके कारण शहर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता खासे नाराज हो गए और वह कार्यक्रम को छोड़कर तमाम व्यवस्थाएं बंद करते हुए बाहर निकल गए। वही हॉल में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के अलावा अन्य देहात के पदाधिकारी मौजूद रहे। देहात पदाधिकारी पायलट समर्थक बताये।
कुछ देर में ही प्रदेश प्रभारी अमृता धवन कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाली थी, उससे पहले ही अजमेर कांग्रेस शहर और देहात में सिर फुटव्वल हो गई। इसके बाद शहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा देहात की नहीं शहर कांग्रेस की है पहले बैठक, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने साउंड सिस्टम के साथ अन्य व्यवस्थाएं हटा दी।
हंगामे के बाद सह प्रभारी अमृता धवन ने सर्किट हाउस में वन टू वन फीडबैक लिया। यहां कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर सह प्रभारी से मुलाकात की। इस दौरान जिले में कांग्रेस पार्टी को लेकर फीडबैक भी लिया और अपनी समस्याओं के बारे में भी सह प्रभारी को बताया।
मारपीट का मुकदमा दर्ज
तिलोनिया निवासी पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता भीम सिंह ने क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत देकर बताया कि 18 मई को वह वैशाली नगर स्थित गोविंदम समारोह में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदर हॉल में बैठा था। इस दौरान मुझे किडनैप कर जान से मारने की नीयत से चंद्रप्रकाश शर्मा, शक्ति सिंह रलावता, ऋषि घारू, परवेज खान, नमन जैन, किशन शर्मा, अकरम कुरैशी, अहमद हुसैन, पप्पू कुरैशी, सौरव यादव हॉल में ले गए और मेरा गला दबा दिया।
वहां से घसीटते हुए मारते हुए यह लोग हॉल के बाहर अपनी गाड़ी तक ले जा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने गला दबा दिया और मुझ पर हमला कर दिया। आरोप लगाया कि जान से मारने की धमकी देते हुए गले के सोने की चेन और जेब से रुपए निकाल लिए। पीड़ित कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।