in

राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट कल, 12 बजे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला करेगें जारी

Education Minister BD Kalla will release Rajasthan Board 8th result tomorrow at 12 noon

जयपुर। राजस्थान शिक्षा बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan Board 8th result-2023) बुधवार को घोषित होगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर कहा कि 8वीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को मार्क्स की बजाय ग्रेड दिए जाते हैं। डी ग्रेड तक छात्र पास माने जाएंगे, वहीं ई1 और ई2 आने पर बच्चा फेल माना जाएगा। अगर एक या दो विषय में ई ग्रेड आती है तो सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में विद्यार्थियों को फेल करने का प्रावधान है। 8वीं कक्षा की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।

पिछले वर्ष यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है।

परीक्षा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard-rajasthan-gov-in व rajshaladarpan-nic-in पर भी चेक किए जा सकेंगे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Demand to put back the employees engaged in Bisalpur drinking water scheme, protest continues

बिसलपुर पेयजल योजना में लगे कर्मचारियो को वापस लगाने की मांग, धरना-प्रदर्शन जारी

Co-incharge Amrita Dhawan said in Alwar, said- Randhawa and Kharge will take decision in the pilot case

अलवर में बोलीं सह प्रभारी अमृता धवन, कहा- पायलट मामले में निर्णय रंधावा और खरगे लेंगे