in

राजस्थान में भूकंप के झटके किए महसूस, रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज हुई तीव्रता

Earthquake tremors felt in Rajasthan, intensity recorded at 4.2 on Richter scale

बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर में रविवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) सुबह लगभग 2.16 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी रविवार को भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 2.16 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 3.5 मापी गई।

नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने चेताया
हैदराबाद स्थित एनजीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव का कहना है कि धरती की परत कई प्लेट्स से मिलकर बनी है और इन प्लेट्स में लगातार विचलन होता रहता है। भारतीय प्लेट्स हर साल पांच सेंटीमीटर तक खिसक गई हैं और इसकी वजह से हिमालय क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ गया है। इसी के चलते हिमालय क्षेत्र में भारी भूकंप (Earthquake) आ सकता है।

डॉ. पूर्णचंद्र राव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, नेपाल के पश्चिमी हिस्से और उत्तराखंड में भूकंप आ सकता है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 8 रह सकती है।

इस बीच नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Geophysical Research Institute) के वैज्ञानिक ने दावा किया है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द ही बड़ा भूकंप (Earthquake) आ सकता है। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता काफी हो सकती है, जो क्षेत्र में भारी तबाही ला सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि संरचनाओं को मजबूत करके जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona wreaks havoc in the country! Central government has issued advisory...

Corona Update : देश में बढ़ता कोरोना का कहर! केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी…

An challan of 4 thousand was made for raising slogans in favor of the pilot, the father gives 20 thousand to the son for this work

पायलट के पक्ष में नारेबाजी करने पर बना 4 हजार का चालान, इस काम के लिए बेटे को पिता देते हैं 20 हजार