in

भूकंप से Turkey-Syria में अब तक 4360 मौतें, 15 हजार जख्मी, 5606 इमारतें धराशाई, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

Earthquake in Turkey-Syria so far 4360 deaths, 15 thousand injured, 5606 buildings collapsed, 7 days national mourning announced

तुर्की में मंगलवार को फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी, तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन तेज झटके लगे थे। इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए। तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तुर्की-सीरिया में अब तक 4360 लोगों की मौत (4360 people died in Turkey-Syria so far) हो चुकी है। तुर्की में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा (Turkey declares 7 days of national mourning) की गई है।

तुर्की में सोमवार सुबह 04ः17 बजे भूकंप आया था, इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है. ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए। यह तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताया जा रहा है। US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) के बाद 77 झटके लगे। इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था। जबकि एक झटका 6.0 तीव्रता का था। इन सारे झटकों का केंद्र गाजियांटेप से 80 किमी के दायरे में था।

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप (Earthquake) के बाद तबाही जारी है। दोनों देशों में अब तक 4360 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भूकंप की तीव्रता 7.8 थी, भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं। तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।

तुर्की और सीरिया में अब तक 4360 लोगों की जान गई है। जबकि 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं। तुर्की नें 5600 से ज्यादा इमारतें भूकंप (Earthquake) से तबाह हुई हैं। अकेले तुर्की में 2900 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि सीरिया में सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में 711 और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में 740 लोगों की मौत हुई है। सीरिया में 3531 लोग, जबकि तुर्की में 14483 लोग जख्मी हैं।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मौसम और आपदा का दायरा रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौतियां पैदा कर रही हैं। खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीम के हेलिकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में तुर्की और सीरिया के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है।

तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट पर है। इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है। बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेटके साथ जुड़ता है. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट है। जबकि, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है, जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ा है। घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रही है एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट तुर्की के नीचे मौजूद एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट घड़ी के विपरीत दिशा में घूम रहा है। यानी एंटीक्लॉकवाइज, साथ ही इसे अरेबियन प्लेट धक्का दे रही है। अब ये घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है। तब भूकंप (Earthquake) के तगड़े झटके लगते हैं।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Brought Jharkhand's minor to Jaipur and sold it for 55 thousand, grandmother did the deal, buyer woman's son raped her

झारखंड की नाबालिग को जयपुर में लाकर 55 हजार में बेचा, नानी ने ही किया सौदा, खरीददार महिला के बेटे ने किया दूष्कर्म

Khan controversy: Mahila Congress district president, former sarpanch, accused Simalya Mandal President of demanding 50,000 bonds by threatening, cross case registered

खान विवाद : महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच ने सीमल्या मंडल अध्यक्ष पर धमका कर 50 हजार बंधी मांगने का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज