जैसलमेर। जिले के पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज (Pokaran Field Firing Range) से शुक्रवार को तीन मिसाइल मिस फायर (Three missile miss fire) हो गईं। इनमें से दो मिसाइल खेत में जा गिरी (Two missiles hit the field)। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने खेत में गिरी दो मिसाइल के मलबे को बरामद कर लिया। जबकि एक मिसाइल की खोज सेना की ओर से की जा रही है। घटना की पुष्टि रक्षा जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने की है।
सूत्रों के मुताबिक जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokaran Field Firing Range of Jaisalmer) से 3 मिसाइल मिस फायर हो गई। सेना के अभ्यास के दौरान शुक्रवार को जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन मिस फायर की वजह से तीनों मिसाइल आसमान में ही फट गई (All three missiles exploded in the sky)। साथ ही फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरी। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला। जबकि दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सूनसान इलाके में मिला।
दोनों मिसाइलों के गिरने से खेत में गड्डे (Potholes in the field due to falling of missiles) हो गए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, तीसरी मिसाइल का मलबा अभी तक नहीं मिला है। तीसरी मिसाइल की तलाश भारतीय सेना और पुलिस की टीम कर रही है। सेना के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीएफएफआर (पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज) में एक यूनिट की ओर से अभ्यास के दौरान मिसफायर हुआ है। उड़ान के दौरान मिसाइल में सुरक्षित विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।