in

भीषण आग से कई गरीबो के झोपड़े जलकर हुए राख, नहीं कोई हुई जनहानि

पीसीसी सदस्य शर्मा ने कलक्टर से तत्काल सहायता देने का किया अनुरोध

Due to the fierce fire, the huts of many poor were burnt to ashes, there was no loss of life

बूंदी। बूंदी तहसील के नीम का खेड़ा ग्राम पंचायत के मेघा रावत की झोपड़ियां (Megha Rawat’s Huts) में बुधवार को भीषण आग लगने से कई गरीब लोगों के झोपड़े जलकर राख (Many poor people’s huts burnt to ashes due to fierce fire) हो गए। यहां कुछ परिवारो के तो खाने पीने का सामान व बिस्तर तक जलकर खाक हो गए (Food items and bedding were burnt to ashes)।

आग की इस घटना से मेघा रावत की झोपड़ियां निवासी परमेश्वर भील, पांचू लाल भील, भंवर लाल गुर्जर, रामनाथ गुर्जर, जगरूप गुर्जर, भेरू लाल भील, सीता भील, केलाराम भील, फोरूलाल भील को आगजनी से नुकसान हुआ है। गनीमत रही की आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणो का खुलासा नहीं हो पाया है।

आग की सूचना स्थानीय निवासी शंकर गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा को जैसे ही दी उन्होंने तत्काल जिला कलक्टर से दूरभाष पर बात कर तत्काल राहत देने का अनुरोध किया और साथ ही नगर परिषद प्रशासन को भी तत्काल प्रभाव से दमकल भेजने के निर्देश दिए, जिससे आग पर लंबी जद्दोजहद के बाद काबू पाया गया। वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सदस्य सत्येश शर्मा की मोजूदगी में नगर परिषद की दो दमकलों और ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पाया।

पीसीसी सदस्य शर्मा ने बताया की गरीब लोगों का काफी नुकसान हुआ है, जिसका तत्काल प्रभाव से आंकलन करके मुआवजे की कार्रवाई करने का जिला कलक्टर ने भरोसा दिलाया। शर्मा के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, संगठन महामंत्री करण सिंह गुडा, मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, देवलाल गुर्जर, उप सरपंच गिर्राज गुर्जर, प्रदीप सिंह, वार्ड पंच नारायण गुर्जर आदी ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में भरसक प्रयत्न किया।

भाजपा नेता रूपेश शर्मा राशन कराया उपलब्ध
मेघारावत की झोपड़ियों गांव में आग लगने से सीता भील, जगरूप गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, रामनाथ गुर्जर, केलाराम भील, फोरूलाल भील के झोंपड़ों टापरियों व अन्य सामग्री में हुयें भारी नुकसान के बीच पीड़ितों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मौक़े पर ही ज़िला कलेक्टर रवीन्द्र गोस्वामी से दूरभाष पर बात करके सारे हालात की जानकारी दी और पीड़ित परिवारो को उचित मुआवज़ा दिलाने के लिए माग की। इसके बाद पटवारी व कानुनगो ने मोके पर पहुँच कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की कार्यवाही प्रारम्भ की। शर्मा ने पीड़ित सभी परिवारों के लिए राशन सामग्री सहित ज़रूरत राहत सामग्री उपलब्ध भी करायी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discussions of reshuffle in Ashok Gehlot government

गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल में कई मंत्रियों के बाहर होने की चर्चाएं, नए चेहरों को मिलेगी जगह

Roadways bus crushed the bike rider, the young man dragged for 100 meters, died painfully

रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, 100 मीटर तक घीसटता रहा युवक, हुई दर्दनाक मौत