Lucknow (TTE urinated on female passenger). ट्रेन में सवार महिला पर शराब के नशे में पेशाब करने के आरोप में भारतीय रेलवे (Indian Railway) के एक यात्रा टिकट परीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान TTE मुन्ना कुमार के रूप में हुइ है, जिस पर IPC की धारा 354-ए, 352 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि घटना के समय कुमार ड्यूटी पर नहीं थे।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अंचल अधिकारी (लखनऊ) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें उनके हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक यात्री ने एक महिला पर पेशाब किया था।
सिन्हा ने बताया कि “घटना सोमवार दोपहर करीब 12ः30 बजे की है हमने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक टीम भेजी, और शिकायतकर्ता, जोकि एक रेलवे कर्मचारी भी है, से एक लिखित शिकायत देने को कहा। शिकायत में उसके पति ने कहा कि आरोपी ने उसकी पत्नी पर पेशाब किया। हमने कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।”
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त कुमार नशे में थे। “वह महिला की बर्थ के ऊपर था, और शायद नींद या बेहोशी की हालत में पेशाब कर दिया।”