देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राजस्थान में एक रेलवे के कार्यक्रम (Schedule of a railway in Rajasthan) में आने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इस बीच गहलोत द्वारा राज्य की रेलवे से जुड़ी कुछ मांगें रखे जाने की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एक मित्र के नाते आप (गहलोत) जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं। यह कार्यक्रम अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत (Ajmer-Delhi Cantt Vande Bharat Express train started) का था।
बतादे, कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा रखी गई मांगों के साथ-साथ राजस्थान में कांग्रेस में जारी राजनीतिक उठापटक की ओर भी इशारा करते हुए उन्होंने कहा, और गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वे राजनीतकि आपाधापी में है। वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, बावजूद इसके, वह विकास के काम के लिए समय निकालकर आए। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, मैं उनका स्वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं।
उन्होंने आगे कहा, जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, वो अब तक नहीं हो पाया… लेकिन आपका मुझ पर भरोसा है कि आज आपने वो काम भी मेरे सामने रखे हैं, यह आप का विश्वास है… यही मित्रता की सच्ची ताकत है और एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय अनशन किया था। रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दोनों के ही राजस्थान से होने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, और मैं गहलोत जी से कहना चाहता हूं कि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं… रेल मंत्री राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं।
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरूआत में राजस्थान के मुख्यमंत्री, मेरे मित्र शब्द का इस्तेमाल किया। वहीं, गहलोत ने अपने संबोधन में राजस्थान में रेलवे से जुड़ी मांगें रखीं।