in

ऑपरेशन कराने गई महिला मरीज के पेट में कैंची भूल गया डॉक्टर, जांच शुरू

Doctor forgot scissors in the stomach of female patient who went for operation, investigation started

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला (Major negligence case of private hospital doctor) सामने आया है। डॉक्टर ने एक महिला मरीज की सर्जरी के दौरान कैंची पेट में ही छोड़ दी (The doctor left the scissor in the stomach of a female patient during surgery)। जिसे एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक बाहर निकाल कर मरीज की जान बचाई। लापरवाही के इस मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक प्राइवेट अस्पताल के उन डॉक्टर्स पर अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।

राजधानी के सीतापुरा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही (Negligence of doctor of private hospital) के चलते एक महिला मरीज की जान पर बन आई। सवाईमाधोपुर निवासी धोली ने बीते दिनों उक्त प्राइवेट अस्पताल में तिल्ली बढ़ने का ऑपरेशन कराया था। सर्जरी के दौरान उसके पेट में डॉक्टर्स ने सर्जिकल उपकरण मेटल कैंची छोड़ दी। 20 अप्रैल को धोली अस्पताल से तो डिस्चार्ज हो गई, लेकिन उसके पेट में दर्द होने लगा। इस पर 29 अप्रैल को उसे प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में एक्स-रे कराने पर मरीज के पेट में कैंची नजर आई (Scissors were seen in the patient’s stomach on X-ray)। इस पर सर्जरी यूनिट की हेड डॉक्टर शालू गुप्ता ने देर रात ऑपरेशन करते हुए कैंची को बाहर निकाला और मरीज की जान बचाई। डॉ. शालू ने बताया कि मरीज अब खतरे से बाहर है। जल्द उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। डॉ शालू ने इसे लापरवाही के बजाए ऑपरेशन टीम का एक ह्मयूमन एरर बताया।

महिला मरीज धोली के परिजनों के अनुसार एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने भगवान बनकर उनके परिवार के सदस्य की जान बचाई है। वहीं प्राइवेट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी गुप्ता ने मामला संज्ञान में आने के बाद अब जांच किये जाने की बात कही है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक महिला का ऑपरेशन करने वाले किसी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajwada Cricket League season-7 starts in Kota from June 1, cricketers and film stars will increase the brightness

रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज 1 जून से, क्रिकेटर और फिल्म स्टार्स बढ़ाएगें रौनक़

Police head constable Rajkumari Meena, who was in collusion with Honeytrap gang, fell on

हनीट्रैप गैंग से साठगांठ रखने वाली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल राजकुमारी मीणा पर गिरी गाज