in

हाथों से चलकर जन सुनवाई में पहुंचा दिव्यांग, देखकर सीट से खड़े हुए कलेक्टर और फिर…

Divyang reached the public hearing by walking with hands, seeing the collector stood up from the seat and then...

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से दिल को सुकून देने वाली तस्वीर (Heart touching picture) आई है। यहां जन सुनवाई के दौरान जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक दिव्यांग को हाथों के बल चलते देखकर उसे अपनी टेबल पर बैठाया और फरियाद सुनी। कलेक्टर की दरियादिली (Collector’s generosity) को देखकर दिव्यांग भावुक हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) हो रहा है।

गौरतलब है कि जयपुर में 16 मार्च को जिला परिषद सभागार में हुई जन सुनवाई में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित (District Collector Prakash Rajpurohit) के पास किशनगढ़ रेनवाल के रहने वाले दिव्यांग ओमप्रकाश कुमावत (Divyang Omprakash Kumawat) फरियाद लेकर पहुंचे थे। दिव्यांग को देखकर कलेक्टर कुर्सी से खड़े हो गए (Seeing the disabled, the collector stood up from the chair)। फिर दिव्यांग को अपने बराबर सामने टेबल पर बैठाया और पानी पिलाकर तसल्ली से फरियाद सुनी।

दिव्यांग ओमप्रकाश ने कलेक्टर को बताया कि वो दो भाई दिव्यांग होने के कारण जमीन पर घिसट-घिसटकर चलते हैं। बारिश के समय उन्हें काफी दिक्कत होती है, क्योंकि उनके घर के सामने की सड़क ऊंची बनी हुई है। इससे बारिश का पानी घर में भर जाता है और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। यही नहीं कई बीमारियों का खतरा भी रहता है। इसलिए सड़क को 2-3 फीट खोदकर बनाया जाए। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन देकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
इससे पहले ओमप्रकाश यही फरियाद लेकर पचकोड़िया में प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी शिकायत कर चुका है। सीएम ने उसकी शिकायत सुनने के बाद आधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी दिया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neighbor made a video of a girl taking a bath

नहाती हुई लड़की का पड़ोसी ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप

पत्नी को फंदे पर झुलता देख पति भी फांसी के फंदे पर लटका

पत्नी को फंदे पर झुलता देख पति भी फांसी के फंदे पर लटका, 3 साल पहले हुई थी शादी