कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवनों का निर्माण (Construction of community buildings in rural areas of Kota-Bundi) व विस्तार, स्कूलों में कक्षा कक्षों तथा खेल मैदानों का विकास, इंटरलॉकिंग व ग्रेवल सड़कों, पार्कों के विकास, पुलिया के जीर्णोद्धार, मुक्तिधाम का विकास (Restoration of culvert, development of Muktidham) सहित विभिन्न कार्य होंगे। स्पीकर बिरला की कोशिशें से इसके लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने संविधान की धारा 275 (1) के तहत 13.15 करोड़ रूपए जारी (Union Ministry of Tribal Affairs released Rs 13.15 crore under Section 275(1) of the Constitution) किए हैं। इसमें 6.92 करोड़ रूपए के कार्य कोटा जबकि 6.63 करोड़ के कार्य बूंदी जिले में होंगे।
बूंदी जिले की बूंदी पंचायत समिति में ग्राम बिचडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से खेल मैदान का विकास, ग्राम बिचडी में 1 लाख की लागत से हैण्डपम्प लगाने का कार्य, ग्राम बम्बोरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, ग्राम गरनारा में 8 लाख की लागत से शमशान घाट के चारदीवारी व प्रतिक्षालय निर्माण, ग्राम भीम का खेडा में 8 लाख की लागत से शमशान की चारदीवारी व अन्य विकास कार्य, ग्राम श्योपुरिया की बावड़ी में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम मेहरामपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख की लागत से चारदीवारी एवं प्रांगण में इण्टरलॉकिंग का निर्माण, ग्राम ओलासपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं चारदीवारी का निर्माण, ग्राम खटियाडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 8 लाख की लागत से एक कक्षा-कक्ष का निर्माण, ग्राम खटियाडी में 5 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम रजवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम जखाना में 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम जावटीकलां में 8 लाख की लागत से शमशान विकास कार्य मय चारदीवारी, ग्राम पलका में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम गरडदा में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम मेघारावत की झोपडिया में 8 लाख की लागत से शमशान घाट की चारदीवारी निर्माण व अन्य विकास कार्य तथा ग्राम ओनार जी की झोपडिया में 5 लाख की लागत से महावीर चांवरिया के मकान के पास बोंरिग, टंकी व खेल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
तालेड़ा पंचायत समिति के ग्राम धनेश्वर में चैराहे पर 30 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम धनेश्वर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 लाख की लागत से दो कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम बाजड़ में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम ठीकरियां कलां में साथेली रोड से साथेली माइनर पर 10 लाख की लागत से ग्रेवल निर्माण, ग्राम ठीकरिया कलां में नदी के पास ठीकरिया जमीतपुरा रोड 25 लाख की लागत से सीसी सडक निर्माण, ग्राम ठीकरिया कलां में 15 लाख की लागत से सीसी सडक निर्माण, ग्राम बल्लोप और ग्राम भोपतपुरा में 8-8 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम गुढा बरड़ में 25 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम कवंरपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8 लाख की लागत से कक्षा कक्ष का निर्माण, ग्राम थडी में 8 लाख की लागत से शमशान का विकास, ग्राम बिजाडी में 80 हजार की लागत से भील बस्ती में हेण्डपम्प लगाने तथा 8 लाख की लागत से शमशान का विकास कार्य मय चारदीवारी, ग्राम श्योपुरा में 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम देलून्दा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कहार बस्ती वार्ड नं0-5 में 10 लाख की लागत से 1 कक्षा-कक्ष एवं बरामदा निर्माण, ग्राम जाखमूण्ड में 7 लाख की लागत से शमशान का विकास कार्य मय शेड एवं प्रतिक्षालय निर्माण तथा 20 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण मय चारदीवारी का कार्य होगा।
केशवरायपाटन पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम धरावन में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम नौताड़ा में 20 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 नये कक्षा-कक्षों का निर्माण, ग्राम खरायता में 30 लाख की लागत से सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम रामगंज में 15 लाख की लागत से सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम पीपल्दाथाग के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से दो कमरे निर्माण, ग्राम माखीदा में 20 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम देईखेडा में 30 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम चरडाना में 8 लाख की लागत से मुक्तिधाम की चारदीवारी व प्रतिक्षालय निर्माण, ग्राम डोबरली में 4 लाख की लागत से टयूबवेल लगाने का कार्य, ग्राम चड़ी में 10 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण तथा 20 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सभा भवन का निर्माण, ग्राम भैंसखेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 3 लाख की लागत से चारदीवारी का निर्माण, ग्राम भिण्डी में 8 लाख की लागत से शमशान घाट में विकास कार्य, विश्रामगृह एवं टीनशेड ट्यूबवेल मय मोटर कनेक्शन मय चारदीवारी का निर्माण, 5 लाख की लागत से शमशान के रास्ते पर सीसी सड़क निर्माण तथा 5 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण, ग्राम छावंछ के शमशान घाट में 5 लाख की लागत से विकास कार्य, विश्रामगृह एवं ट्यूबवेल मय मोटर कनेक्शन मय चारदीवारी का निर्माण, तथा ग्राम महुआ में 5 लाख की लागत से मेन रोड से रेबारी बस्ती की ओर सीसी सडक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
नैंनवा पंचायत समिति के ग्राम बोरदा में 3 लाख की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण तथा 3-3 लाख की लागत से दो स्थानों पर ट्यूबवेल निर्माण, ग्राम करीरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5 लाख की लागत से प्रार्थना स्थल का निर्माण तथा 3 लाख की लागत से ट्यूबवैल लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह कोटा जिले के विभिन्न ग्रमीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।