भरतपुर। राजस्थान में आरक्षण की मांग (Demand for reservation in Rajasthan) को लेकर भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 शुक्रवार शाम 7ः30 बजे से जाम (Agra-Jaipur National Highway-21 Jam in Bharatpur) लगा है। 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज (Mali, Saini, Kushwaha, Maurya Samaj) के लोगों ने अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को बंद कर दिया। रातभर लोग हाईवे पर पत्थर डालकर लाठियां लिए बैठे रहे। इस बीच, संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश के बाद नदबई, वैर और भुसावर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आंदोलनकारियों की ओर से बीते साल दिए गए मांग पत्र और अन्य मांगों के संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है। सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने भी वीडियो जारी कर वार्ता के लिए बुलाया, जिसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है।
जिला पुलिस प्रशासन समाज के सभी व्यक्तियों और सरकार के उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहकर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे है। पुलिस ने भारी वाहनों को उच्चैन तिराहे पर ही रोक दिया। वाहनों को डायवर्ट किया गया। वहीं, डेहरा मोड़ पर जाम के हालात बन गए। आगरा से जयपुर और जयपुर से आगरा जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जयपुर जाने वाले वाहन भरतपुर में ही रोक दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को पुलिस बल पर पथराव भी किया। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव किया और शीशे तोड़ दिए। दूसरी तरफ समाज के दूसरे धड़े ने प्रमुख सचिव समित शर्मा से मुलाकात की है।
प्रदर्शनकारी अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह-जगह पत्थर और पूलियां (फसल के गट्ठर) डाल दिए और लाठियां लेकर नारेबाजी करते रहे। जानकारी के अनुसार दिनभर हंगामा चलने के बाद करीब 500 लोग हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया और वहीं बैठ गए। ये लोग देर रात भर लाठियों के साथ मौजूद रहे और नारेबाजी करते रहे। लोग गिरफ्तार किए गए साथियों को छोड़ने और देवनारायण बोर्ड जैसा बोर्ड गठित करने की भी मांग कर रहे हैं।
शनिवार सुबह 9 बजे के करीब एक बाइक सवार के सााथ अरोदा-बेरी के बीच निकल रहे पुलिसकर्मी को आंदोलनकारियों ने रोक कर बाइक से उतार दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मी का घेराव कर लिया और धमका कर वापस पैदल रवाना कर दिया। आन्दोलनकारियों ने कहा कि सरकार ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे 21 पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। हमने पुरें दिन संघर्ष किया, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर कई लोगो को गिरफ्तार किया है। अब समाज में इसे लेकर आक्रोश है। अगर गिरफ्तार किये लोगो को नहीं छोड़ा आंदोलन पुरे प्रदेश में होगा।