in

दिल्ली की महिला ने राहुल गांधी के नाम किया 4 मंजिला मकान, सोशल मीडिया पर मेरा घर….

Delhi woman names 4-storey house as Rahul Gandhi, my house on social media

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया गया था। वहीं, एक महिला ने दिल्ली के मंगोलपुरी में अपना 4 मंजिला मकान राहुल के नाम कर दिया (The woman transferred her 4-storey house in Delhi’s Mangolpuri to Rahul) है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली राजकुमारी गुप्ता ने दिल्ली के मंगोलपुरी में अपना घर राहुल गांधी के नाम कर दिया है। दरअसल, राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन का बंगला खाली करने का नोटिस (Notice to Rahul Gandhi to vacate his bungalow at 12, Tughlaq Lane) मिला था।

उधर, कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मेरा घर, आपका घर कैंपेन शुरू कर दिया है। इसके तहत राहुल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने अपने घरों की फोटो डाल रहे हैं और लिख रहे हैं, मेरा घर राहुल गांधी का घर…

दरअसल, राहुल गांधी को 23 मार्च सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया था। राहुल ने अप्रैल 2019 में कोलार में ये कहा था, सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? कोर्ट के फैसले के अगले दिन ही लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई।

इतना ही नहीं राहुल की सदस्यता जाने के बाद राहुल को सरकारी बंगला भी खाली करने का नोटिस दिया गया है। उन्हें 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का समय दिया गया है। राहुल गांधी दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 12, तुगलक रोड पर सरकारी आवास में रहते हैं। इस बंगले में राहुल 2005 से ही रह रहे थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Modi surname case: Hearing on Rahul Gandhi's plea against two-year sentence on Monday

मोदी सरनेम केस : दो साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी की अर्जी पर सुनवाई सोमवार को

With excellent financial management, Bundi Urban Bank earned a profit of 2.10 crores.

बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन के साथ बून्दी अरबन बैंक ने 2.10 करोड़ का लाभ किया अर्जित