in

दिल्ली की महिला ASI 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, घूस लेने कोटा आई, ACB ने चलती ट्रेन से पकड़ा

Delhi's woman ASI trap taking bribe of 20 thousand, came to Kota to take bribe, ACB caught from moving train

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार की रिश्वत (Bribe of 20 thousand) लेते दिल्ली पुलिस की घूसखोर महिला ASI को ट्रेप किया है। ASI रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से चलकर कोटा में परिवादी के घर पहुंच गई। पैसा लेकर वापस दिल्ली लौटते समय ACB ने पकड़ लिया।

सहायक उप निरीक्षक (ASI) रेखा सिंह दिल्ली के मानसरोवर पार्क शहादरा में थाने में पोस्टेड है। मूल रूप से मेरठ यूपी की रहने वाली है। महिला ASI ने FIR से नाम हटाने व केस को कमजोर करने की एवज में परिवादी से 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया की 15 नवंबर 22 को परिवादी आशीष सैनी ने कोटा ACB चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था उसकी पत्नी ने 10 सितंबर को उसके खिलाफ दिल्ली के मानसरोवर पार्क शाहदरा थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले में परिजनों का नाम हटाने और केस कमजोर करने की एवज में ASI रेखा सिंह 50 हजार रिश्वत की मांग कर परेशान कर रही है। 14 हजार रूपए पहले ही ले चुकी। बाकी 36 हजार की ओर डिमांड कर रही है। रिश्वत की रकम लेने गुरुवार को महिला ASI दिल्ली से कोटा आई।

शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई जिसके बाद कोटा एसीबी की टीम ने तुरंत जाल बिछाया। गुरुवार को आरोपी ASI ने परिवादी से 20 हजार की रिश्वत ली और स्टेशन से ट्रेन में बैठकर दिल्ली की रवाना हुई। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम भी ट्रेन में चढ़ गई ओर अगले स्टेशन गुड़ला में ACB की टीम ने उसे उतार कर गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी की टीम महिला ASI के आवास व ठिकाने पर तलाशी में जुटी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

A bag containing ₹11 lakh 60 thousand fell on the way, announced a reward of 1 lakh to the person who returned it

11लाख 60 हजार रुपए से भरा थैला गिरा रास्ते पर, लोटाने वाले को 1लाख का इनाम देने की घोषणा

Reconciliation formula ready! Pilot again in command of PCC, Jat can become deputy CM

सुलह का फॉर्मूला तैयार! पायलट को फिर से मिलेगा अहम पद, जाट हो सकता है डिप्टी सीएम