in

दिल्ली शराब घोटाला : CBI 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल से करेगी पूछताछ

CBI summons Chief Minister Arvind Kejriwal for questioning on April 16

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी पर CBI ने शिकंजा कसना शुरू (CBI starts cracking down on Aam Aadmi Party in Delhi liquor scam) कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया (CBI summons Chief Minister Arvind Kejriwal for questioning on April 16) हैं। सीबीआई ने सवालों की एक लिस्ट बनाई है, जिसके आधार पर उनसे पूछताछ करेगी। केजरीवाल का नाम आरोपियों की गवाही में सामने आने के बाद लिया गया है। PTI के अनुसार, CBI अधिकारियों ने बताया है कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए सुबह 11 बजे मुख्यालय बुलाया गया है। इससे पहले पूर्व Deputy CM मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ की सूचना के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अत्याचार का अंत जरूर होगा।

आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। इस आरोप का AAP ने जोरदार खंडन किया था। बाद में नीति को रद्द कर दिया गया। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त, 2022 को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कहा था कि यह भी आरोप लगाया गया था कि इन कृत्यों की गिनती पर अवैध लाभ निजी पार्टियों द्वारा संबंधित लोक सेवकों को उनके खातों की पुस्तकों में गलत प्रविष्टियां करके दिया गया था।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया है। शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ होगी। शराब घोटालें के आरोपियों ने कबूल किया कि केजरीवाल से फ़ेसटाइम पर बात करने के बाद पैसे दिए थे।

BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि हर एक भ्रष्टाचारी का अंत जरूर होगा। हजारों करोड़ के शराब घोटाले में CBI का नई शराब नीति के असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजना साफ दिखाता है कि दिल्ली को अपने भ्रष्टाचार के लिए शराब का गढ़ बनाने वाला एक दिन जेल की सलाखों में होगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

List of crorepati chief ministers of the country released, know who is the richest CM in the country?

देश के करोड़पति मुख्य मंत्रियों की सूची जारी, जानिए देश में सबसे अमीर CM कौन है?

151 feet long tricolor procession in Jaipur's Chaksu, organized on Ambedkar Jayanti

जयपुर के चाकसू में निकली 151 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, अंबेडकर जयंती पर हुआ आयोजन