बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के पीपल्या गाँव में एक अज्ञात कलयुगी निर्दयी मां अपने नवजात कन्या भ्रुण को फेंक दिया (Kalyugi ruthless mother threw away her newborn female fetus)। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। कन्या भ्रुण मिलने की सुचना पर देई थाना पुलिस मोके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद मृत कन्या भ्रुण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव में एक भ्रुण मिलने की सुचना मिलने मौके पर पहुंचे तो एक कन्या भ्रुण मृत हालत में नाले में पड़ा हुआ मिला, जिसको नाले से निकाल कर देई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भ्रुण को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने नवजात भ्रुण का पोस्टमार्टम करवाकर कर कलयुगी मां कि तलाश शुरू कर दी है। नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के पिपल्या गांव का है मामला।
पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव में एक भ्रुण मिलने की सुचना मिलने मौके पर पहुंचे तो एक कन्या भ्रुण मृत हालत में नाले में पड़ा हुआ मिला, जिसको नाले से निकाल कर देई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भ्रुण को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने नवजात भ्रुण का पोस्टमार्टम करवाकर कर कलयुगी मां कि तलाश शुरू कर दी है। नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के पिपल्या गांव का है मामला।
पुलिस ने बताया कि पिपल्या गांव में एक भ्रुण मिलने की सुचना मिलने मौके पर पहुंचे तो एक कन्या भ्रुण मृत हालत में नाले में पड़ा हुआ मिला, जिसको नाले से निकाल कर देई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भ्रुण को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने नवजात भ्रुण का पोस्टमार्टम करवाकर कर कलयुगी मां कि तलाश शुरू कर दी है। नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के पिपल्या गांव का है मामला।