in

कोटा-उधमपुर ट्रेन में लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या मर्डर?, कोटा पिट लाइन की घटना

Dead body of youth found hanging in Kota-Udhampur train, suicide or murder?, Kota pit line incident

कोटा। रेलवे यार्ड स्थित पिट लाइन पर खड़ी कोटा-उधमपुर ट्रेन (Kota-Udhampur train standing on pit line) में शनिवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला (The dead body of the young man was found hanging from the noose)। जिससे रेलवे प्रषासन में हडकंप मच गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है। अभी शव की पहचान भी नहीं हो सकी है।

सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी (GRP) पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक की उम्र करीब 17-18 बताई जा रही है। युवक का शव स्लीपर कोच में जंजीर से लटका हुआ था। बीच की सीट को रोके रखने वाली यह जंजीर ऊपर की बर्थ से बंधी हुई थी।

कर्मचारियों ने बताया कि उधमपुर से यह ट्रेन करीब एक घंटे देरी से शुक्रवार दोपहर 1ः30 बजे कोटा पहुंची थी। इसके बाद यह ट्रेन पूरे दिन और रात यार्ड में ही खड़ी हुई थी। रखरखाव के लिए आज सुबह करीब 9ः45 इसको फिटलाइन पर लाया गया था। तभी इस घटना का पता चला। फिलहाल युवक की षिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan's longest bridge will be built on the Chambal river at a cost of 111.5 crores, the distance will be reduced, it will be beneficial

चंबल नदी पर बनेगा 111.5 करोड़ की लागत से राजस्थान का सबसे लंबा ब्रिज, घटेगी दूरी, होगा फायदा

Due to doubt on his wife, the husband got the paternity test done, when the result came, both were shaken.

पत्नी पर शक के चलते पति ने कराया पैटरनिटी टेस्ट, रिजल्ट आया तो हिल गए दोनो