कोटा। रेलवे यार्ड स्थित पिट लाइन पर खड़ी कोटा-उधमपुर ट्रेन (Kota-Udhampur train standing on pit line) में शनिवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला (The dead body of the young man was found hanging from the noose)। जिससे रेलवे प्रषासन में हडकंप मच गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है। अभी शव की पहचान भी नहीं हो सकी है।
सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी (GRP) पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक की उम्र करीब 17-18 बताई जा रही है। युवक का शव स्लीपर कोच में जंजीर से लटका हुआ था। बीच की सीट को रोके रखने वाली यह जंजीर ऊपर की बर्थ से बंधी हुई थी।
कर्मचारियों ने बताया कि उधमपुर से यह ट्रेन करीब एक घंटे देरी से शुक्रवार दोपहर 1ः30 बजे कोटा पहुंची थी। इसके बाद यह ट्रेन पूरे दिन और रात यार्ड में ही खड़ी हुई थी। रखरखाव के लिए आज सुबह करीब 9ः45 इसको फिटलाइन पर लाया गया था। तभी इस घटना का पता चला। फिलहाल युवक की षिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।