जयपुर। जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेम खिलाकर साइबर ठगी (Cyber fraud by playing online games) करने वाले गिरोह का खुलासा (Gang Busted) किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर 6 करोड़ का हिसाब-किताब और उपकरण जप्त (Arrested 12 members of the gang and seized accounts and equipment worth 6 crores) किये है।
जयपुर DCP ईस्ट ज्ञान चंद यादव ने पूरे मामले में खुलासा करते हुए प्रताप नगर पुलिस की कामयाबी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे बिना किसी तकनीकी पढ़ाई के इन लोगों ने ठगी के अपने कारोबार का नेटवर्क फैलाया और फिर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में से ज्यादातर दसवीं या बारहवीं की पढ़ाई किए हुए हैं या फिर ग्रेजुएट हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 कंप्यूटर, सीपीयू, दो लैपटॉप और 5 मोबाइल बरामद किये हैं।
जयपुर में ऑनलाइन गेम के जरिए साइबर ठगी करने वाले इस गिरोह का मास्टरमाइंड झुंझुनूं निवासी अखिलेश फिलहाल प्रताप नगर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस के मुताबिक जिन बैंक खातों के जरिए ठगी की जाती थी, उन्हें फ्रीज करवा दिया गया है। वहीं पुलिस ने लोगो से अपील की है कि जो लोग इनकी ठगी का शिकार हुए हैं, वह आगे आकर पुलिस का जांच में सहयोग करें और एफआईआर दर्ज करवाएं। पुलिस को इन आरोपियों से बरामद सामान के जरिए करीब 6 करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब (Transaction account of Rs 6 crore) मिला है। आरोपी बच्चों को ऑनलाइन खेल में फंसा कर ठगी को अंजाम दे रहे थे। इस पूरे मामले में एक विशेष टीम ने एसपी राम सिंह के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया है।
प्रताप नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह को 5 मई के दिन सूचना मिली थी कि सेक्टर 26 से लड़कों का एक कॉल सेंटर ऑनलाइन गेम में सट्टेबाजी के जरिए वारदात कर रहा है। इसके बाद विशेष टीम गठित कर पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि 12 लड़के कंप्यूटर पर ऑनलाइन गेमिंग और स्काई एक्सचेंज एप्लीकेशन के जरिए जयपुर के युवाओं को ऑनलाइन गेम खिलाकर साइबर ठगी कर रहे हैं। कॉल सेंटर 24’7 टाईमिंग पर चलता है।
आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप पर यूपीआई पैमेंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आईडी पासवर्ड उपलब्ध करवा रहे थे। ये लोग लूडो, कैसीनो, तीन पत्ती और अन्य ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के जरिए हार-जीत के लिए रुपए लेकर लोगों से ठगी कर रहे थे। फिलहाल पकड़े गये आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इन्हे किया गिरफ्तार
पुलिस ने छापामारी कर आरोपी विशाल यादव (20) पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, मुकेश झाझडिया (24) पुत्र मोहर सिंह निवासी गुढा झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, आदिल खान (23) पुत्र नवाब खान निवासी पुराना जालूपुरा, अमन शर्मा (24) पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बांदीकुई दौसा हाल जगतपुरा रामनगरिया, योगेश कुमार (28) पुत्र मुखराम निवासी बलारा सीकर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, पंकज (21) पुत्र राजकुमार निवासी सदर झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुनील कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पीलीबंगा हनुमानगढ़ हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुरेश कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बुहाना झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, संदीप कुमार (22) पुत्र दयालचंद निवासी पिलानी झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, अब्दुल रशीद (28) निवासी पुराना जालूपुरा, प्रवीण कुमार (18) पुत्र लक्ष्मण कुमार निवासी कोतपूतली हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर और अंकित यादव (19) पुत्र अनवर सिंह निवासी विराट नगर जयपुर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है।