जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के आदेश पर प्रदेश के कई जिलों में कि जा रही कार्यवाही से बदमाश खौफज़दा (The miscreants are scared of the action being taken in many districts of the state) है। राजधानी जयपुर में एक बार फिर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 400 बदमाशों को धर दबोचा (400 miscreants caught) है। साथ ही मौके से हथियार, मादक पदार्थ और अवैध शराब बरामद (Weapons, drugs and illegal liquor seized) की गई है।
संगठित अपराधियों और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ (Organized criminals and hardcore miscreants arrested) के लिए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने एक बार फिर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जयपुर पुलिस आयुक्तालय के सभी थानों की टीमों ने मंगलवार को अलसुबह से कार्रवाई करते हुए 400 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, इस दौरान कुछ स्थायी वारंटी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में वांछित अपराधियों के खिलाफ अलसुबह से ही कार्रवाई की जा रही है। सभी थानों की टीमों ने इस अभियान के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के लिए एक हजार अपराधियों को चिह्नित किया गया है। इनमें मुख्य रूप से हथियार का इस्तेमाल करने वाले बदमाश, लुटेरे, चैन, मोबाइल और पर्स स्नैचर्स शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए आयुक्तालय इलाके में एक हजार टीम बनाकर सुबह से ही दबिश की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल तक विभिन्न थानों की टीमों ने 400 बदमाशों को हिरासत में लिया है।
बदमाशों के ठिकानों पर दबिश से पहले ही पुलिस ने पूरा होमवर्क करते हुए बदमाशों की सूची तैयार की है। इस सूची में करीब एक हजार बदमाशों के नाम शामिल हैं। उनके ठिकानों के साथ ही अन्य जानकारियां भी पुख्ता की गई है। इसके बाद एक हजार टीमों का गठन कर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत अवैध हथियार, मादक पदार्थ और अवैध शराब भी बरामद की गई है। हालांकि, इसकी पूरी सूची अभी तैयार की जा रही है। इन मामलों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं।