उदयपुर । शहर की एक महिला क्रिकेटर ने कोच के खिलाफ (Female cricketer against the coach) हाथीपोल थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज (Rape case registered) कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि कोच युवती से शादी करना चाहता था, किन्तु उसने इंकार कर दिया। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
पीड़िता शहर के हिरणमगरी क्षेत्र की बताई जा रही है। उसने क्रिकेट कोच अबरार हुसैन उर्फ सोनू के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। कोच ने पहले पीड़िता से शादी के लिए प्रपोजल दिया था, किन्तु उसके इंकार के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी। बाद में कोच ने उसे चेटकर बुलाया और एक होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट हाथीपोल थाने में दर्ज कराई हैं।
इधर, पुलिस ने बताया हिरणमगरी निवासी कोच अबरार हुसैन उर्फ सोनू की तीतरड़ी स्थित एकेडमी में पीड़िता क्रिकेट सीखने जाती थी। अनबन के बाद पीड़िता ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था। जबकि कोच उस पर एकेडमी में प्रेक्टिस करने का दबाव बना रहा था।
युवती के बयान लिए गए है। जिसने घटना 5 मार्च की बताई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर अलग-अलग समय में कुल एक लाख रुपए ले चुका है। पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर उसकी तलाश में जुटी है।