in

चलती बाइक पर कपल रोमांस करते दिखें, वीडियो वायरल, बजरंग दल ने कहा- ये सनातन संस्कृति के खिलाफ

Couple seen romancing on a moving bike, video viral, Bajrang Dal said - this is against Sanatan culture

अजमेर। जिले में चलती बाइक पर एक कपल अश्लील हरकत करते नजर आया (A couple was seen doing obscene act on a moving bike) और दोनों की ये हरकत किसी ने कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद शहर में यह चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही लोगों ने इस मामले पर ऐतराज जताते हुए कड़ी कारवाई की मांग की है।

अजमेर से पुष्कर के रास्ते का यह वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे साफ दिख रहा है कि दोनों चलती बाइक पर रोमांस कर रहे हैं। दोनों जब यह कृत्य कर रहे थे तभी किसी ने पीछे से उनके वीडियो बना लिया। वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है जिसे आज वायरल किया गया है। कहा जा रहा है कि करीब 5 वीडियो वायरल हुए हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद शहर के अलग-अलग हिंदूवादी संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि सरेआम इस तरह की अश्लीलता फैलाना शहर का माहौल खराब करना है। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई होना जरूरी है।

बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि सनातन संस्कृति में ऐसा करना कतई जायज नहीं है। ऐसे चलचित्रों को देखकर दूसरे नौजवानों पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए इसे अपराध की श्रेणी में रखते हुए कारवाई की जानी चाहिए।

मामले में जब क्रिश्चनगंज थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पांच वीडियो युवक-युवती के वायरल हो रहे हैं जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर युवक युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

एडवोकेट कान्हाराम जाट ने बताया कि कानून में भी इस तरह की हरकत अपराध लायक है। यह जानबूझकर बाइक को गलत चलाकर सड़क नियमों की अवहेलना करना है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को अपराध की श्रेणी में रखा गया है और इसमे जेल भी हो सकती है। पुलिस को ऐसे मामलों में कारवाई करनी चाहिए ताकि आगे से ऐसी कोई हरकत ना कर सके।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adil police detained Rakhi Sawant's husband, the actress had filed a case of assault

राखी सावंत के पति आदिल को पुलिस ने किया डिटेन, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया था मारपीट का केस

In love with sister-in-law, brother-in-law did such an act, on the behest of his girlfriend, the lover crushed the brother with the car, this is how Khularaj

भाभी के प्यार में पागल देवर ने किया ऐसा कारनामा, प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने भाई को कार से कुचल डाला, इस तरह खुलाराज