बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। हिंडोली-नैनवां से विधायक और राज्यमंत्री अशोक चांदना के दौरे से एक दिन पहले जिले के नैनवां कस्बे में अतिक्रमण हटाने (Removal of encroachment in Nainwan town) को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO) और कांग्रेसी पार्षद के पति (Congress councilor’s husband) साजिद शैरा के बीच पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट और हाथापाई (Fierce fighting and scuffle in the presence of the police) हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को नैनवा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर दल बल के साथ राजीव कोलोनी कच्ची बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए थे। जिसका विरोध पार्षद महिला अजीजा बानों ने किया। महिला पार्षद का कहना था कि कस्बे में और भी कई जगह बड़े-बड़े प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं, जिन्हें पालिका प्रशासन खुद खड़े रहकर करवाता है। पहले ऐसे अवैध निर्माणों को तोड़ा जाए। उन्होंने अतिक्रमण कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताते हुए कहा कि यह गरीबों के साथ अन्याय है क्षेत्र में झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर रहने वाले गरीबो के मकान तोड़े जा रहे हैं।
इस दरमियान पार्षद पति बीच में आ गए, पार्षद पति ने भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए नगर पालिका ईओ को धमकाते हुए कहा कि मुझे पता है तुम गाड़ी में चलते हो अकेले चलते हो ध्यान रख लेना। यह सुनते ही नगर पालिका ईओ मुकेश नागर आपा खो बैठे और उन्होंने पार्षद पति का गिरेबान पकड़कर थप्पड़ झड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच पुलिस और मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाओ कर पार्षद पति और ईओ को अलग किया। लेकिन उसके बाद भी अधिशासी अधिकारी उकसते दिखे।
कांग्रेसी पार्षद के पति साजिद शैरा ने विरोध करते हुए पीडब्ल्यूडी के पास रमेश भट्टा वाले का अवैध निर्माण, पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रमोद जैन का उनियारा रोड पर 3 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण और कांग्रेस के ही पार्षद नबील अंसारी का नाम लेते हुए नेमीचंद कटले में 9 दुकाने दो बाड़े नगर पालिका की बेशकीमती भूमि पर बताएं। जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड रुपए से अधिक बतायी है।
इससे पहले अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पार्षद पति ने अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि तुम भ्रष्ट हो, पहले टेªप हो चुके हो। आपको बतादें कि ईओ मुकेश नागर जोबनेर नगर पालिका ईओ रहते 10 मार्च 2017 को 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रेप किया गया था।
मारपीट के बाद नगर पालिका ईओं ने पार्षद पति के खिलाफ राजकार्य में बाधा मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। वही नगरपालिका कर्मचारियों ने कार्यवाही नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी दी है। इधर महिला पार्षद की ओर से नगरपालिका के वाहन चालक और ईओ के खिलाफ मारपीट करने और महिलाओं के लज्जा भंग करने की रिपोर्ट सौंपी है।

इधर, पालिका ईओ व पार्षद पति के बीच हुई मारपीट से जुड़े मामले में धाकड़ समाज ने लामबंद होकर नैनवा थाने पर प्रदर्शन किया। ई.ओ को जान से मारने की धमकी से समाज में भारी रोष पैदा हुआ है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन। पुलिस ने राजकार्य की बाधा व मारपीट की धारओं में पार्षद पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।