नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर (Havoc of corona) एक बार फिर मंडराने लगा है। जहां कोरोना वायरस और फ्लू के बढ़ते मामलों (Increasing cases of corona virus and flu) के बीच केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की (Central government issued advisory) हैं। केंद्र सरकार ने कोविड के नियमों के तहत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। वही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनने के लिए भी सतर्क किया है। इसके साथ ही छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही हेल्थ मिनिस्टर ने देश के तमाम राज्यों के साथ 27 मार्च को शाम 4ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में मॉक ड्रिल से जुड़ी जानकारी शेयर की जाएगी।
बात यदि कोरोना से जुड़े मामलों की करें तो शनिवार को कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे ज्यादा हैं। वही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है। कोरोना ने बीते दिनों ही महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है। इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गयी है।
इस तरह बरतें सावधानी
पहले से बीमार लोगों से दूरी बनाएं रखें। भीड़भाड़ और खराब हवा वाली जगहों पर जानें से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क पहनें। बार बार हैंडवॉश करें। छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल/टिश्यू का इस्तेमाल करें। आवश्यक होने पर टेस्ट जरूर करवाएं। सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीज हाथ मिलाने में सावधानी बरतें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।