in

राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना, आज 100 नए मामले आये सामने, बीकानेर कलेक्टर भी संक्रमित

Corona rising in Rajasthan, 100 new cases surfaced today, Bikaner collector also infected

जयपुर। राजस्थान में कोरोना (Corona in Rajasthan) लगातर पैर पसार रहा है। इस साल 2023 में पहली बार एक दिन में कोरोना के 100 केस सामने (100 cases of corona surfaced in a day) आए है। वहीं दो मरीजों की मौत (Death of two patients) भी हुई है।

आपको बतादें, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गुरुवार को बीकानेर कलेक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव (Bikaner Collector’s report also Corona positive) आई है। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

कलेक्टर के संक्रमित होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि कोरोना संक्रमित हो रहे लोगों को कोविड वैक्सीन की तीनों डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है।

गुरुवार को जारी लिस्ट के अनुसार जयपुर में 21 कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा उदयपुर में 7, सिरोही में 3, राजसमंद में 13, पाली में 6, कोटा में 2, जोधपुर में 10, झालावाड़ में 4, जैसलमेर में 2, गंगानगर में 2, चित्तौड़गढ़ में 7, बूंदी में 2, बीकानेर में 9, भीलवाड़ा में 1, बारां में 2, अलवर में 7 व अजमेर में 2 पॉजिटिव केस मिले है। वहीं बारां व कोटा में हुई एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल 294 कोरोना संक्रमित हो गए है। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को लिए 2517 सैंपल लिए है। इनमें से 37 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Family of a Rajput community sitting on hunger strike and fast unto death

भूख हड़ताल पर बैठा परिवार, जमीनी मामले की 27 घण्टे में मांग पुरी, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियो ने तुड़वाया अनशन

49 assembly seats in these 9 districts of Rajasthan became trouble for Congress

राजस्थान के इन 9 जिलों की 49 विधानसभा सीटें कांग्रेस के लिए बनी मुसीबत