in

देश में फिर बड़े कोरोना के मामले, एक्सपर्ट्स ने जताई लहर की आशंका

corona new Variant surge in india Big corona cases again in the country, experts expressed fear of wave

Health Update- Corona Update- देश में पिछले कुछ दिनो सें Covid-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। भारत में करीब चार महीनो के बाद गुरुवार को कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आए है। ऐसे में भारत में कुल एक्टिव (Corona Active Cases In India) मामलों की संख्या बढ़कर 4,623 हो गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है।

कई देशों में पाए जाने के बाद अब पिछले कुछ हफ्तों में भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं। भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, अमेरिका और सहित विभिन्न देशों में भी यह वैरिएंट तेजी से फैला है। TOI की एक रिपोर्ट की माने तो, कोविड-19 (Covid-19) के इस वैरिएंट से नई लहर की संभावना बढ़ सकती है।

कोविड वैरिएंट्स की निगरानी करने वाली इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के अनुसार, भारत में अभी कोरोना (Corona) के XBB 1.16 वैरिएंट मामलों के मामलों की अधिक संख्या दर्ज की है। लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में क्रमशः 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के हैं।

CovSPECTRUM के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट, XBB 1.15 से नहीं निकला है बल्कि XBB 1.16 और XBB 1.15 दोनों कोरोना के XBB वैरिएंट से बने हैं। WHP के वैक्सीन सेफ्टी नेट के सदस्य डॉ0 विपिन एम वशिष्ठ जो कोरोना के नए वैरिएट्स पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, XBB.1 वैरिएंट के वंशज, XBB.1.5 दुनिया भर में प्रभावी हो गए थे लेकिन भारत में नहीं। वैश्विक स्तर पर XBB.1.16 के बारे में चिंताएं हैं क्योंकि इस सबवैरिएंट में वायरस के गैर-स्पाइक क्षेत्र में कुछ म्यूटेशन हुए हैं जो इम्यूनिटी को प्रभावित करते हैं।

अभी तक इस नए कोविड वैरिएंट (Covid Variant) XBB 1.16 से संबंधित कोई अलग लक्षण नहीं बताया गए है। कोविड के पुराने लक्षण जो संक्रमण की पुष्टि करते हैं जैसे सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना और खांसी आदि इस वैरिएंट के भी लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को पेट दर्द और बेचैनी और दस्त की शिकायत भी हो सकती है।

वायरस (Virun) से निपटने के पिछले अनुभवों के अनुसार, कोविड वायरस के नए म्यूटेशन इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) जिसमें से XBB 1.16 एक सब-वैरिएंट है जिसकी फैलने की क्षमता काफी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को भारत में पिछले 24 घंटों में 734 नए कोविड -19 (Covid-19) मामले सामने आए थे। जिन्हें मिलाकर अब तक रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,92,710) तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gold News: Rules for selling gold are going to change from April 1, see 6 digit code before buying

Gold Silver Price Today : सोने में उछाल, चांदी की किमतों में आई गिरावट

man killed woman took out her heart cooked with potato and kill two more peoples

महिला की हत्या कर निकाला दिल, आलू के साथ पकाया रिश्तेदारों को खिलाया फिर उनकी भी कर दी हत्या