भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), बीसीसीआई (BCCI) की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) को बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस साल फरवरी में आस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले टीम की अंदरूनी जानकारी पाने के लिये मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से संपर्क किया था। बता दे कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीसीसीआई की एसीयू को इसकी जानकारी दी। इससे समझा जाता है कि सटोरिये ने भारत के मैचों के दौरान काफी पैसा गंवाया था और हताश होकर सिराज को मैसेज भेजा था।
गौरतलब है कि भारत ने जनवरी फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला खेली जिसके बाद आस्ट्रेलियाई टीम यहां आई थी। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि ‘‘जिसने सिराज से संपर्क किया था वह कोई सटोरिया नहीं था, बल्कि वह मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था। उसने काफी पैसा गंवाया था इसलिये उसने अंदरूनी जानकारी के लिये मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को वाट्सअप पर मैसेज किया।
उन्होंने कहा कि, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तुरंत इसकी सूचना दी, आंध्र पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है।