बूंदी। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और SBI में जनता का धन भारत सरकार द्वारा अडाणी समूह में निवेश करने के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन करते हुये बहादुर सिंह सर्किल भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय से कोटा रोड स्थित एसबीआई बैंक भवन तक विरोध मार्च निकाला (Protest march taken out till SBI Bank Bhavan) गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार और अडानी समूह के विरोध में जमकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सोमवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रातः 11ः30 बजे बहादुर सिंह सर्किल भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के बाहर एकत्रित हुये। यहां से प्रदर्शन करते हुये पैदल मार्च के रूप में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर, रघुवीर भवन, कोटा रोड होते हुये एसबीआई बैंक पहुंचे और वहां पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पूर्व जिलाप्रमुख राकेश बोयत, राजस्थान बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा ,नगर परिषद उपसभापति लटूर भाई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बूंदी राम किरण मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तालेड़ा प्रेम शंकर राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हिंडोली लक्ष्मण बेरवा, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, संजय तंबोली, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, मंडल अध्यक्ष रामगंज मनवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष नमाना राकेश मीणा, मंडल अध्यक्ष तालेड़ा इमरान देशवाली,
मंडल अध्यक्ष डाबी कन्हैया लाल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीपुरा धन्नालाल भील, सेवादल मुख्य संगठक राजकुमार सैनी ,सेवादल पूर्व प्रदेश सचिव गोपाल दाधीच, सरपंच जमीतपुरा बाबूदिन, मीडिया समन्वयक शैलेश सोनी, पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, भारत यात्री महेश दाधीच, पार्षद राजीव लोचन गौतम, मनीष मेवाड़ा, प्रेम शंकर बेरवा, रमेश बेरवा जवाहर नगर, राधेश्याम मेघवाल, मौडू लाल वर्मा, शाहबाज पठान, नोमान अंसारी, मुकेश मीणा, बाबूलाल वर्मा, यासीन कुरेशी, गयासूददीन भट्टी, लोकेश मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।