in

राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेसियों का फूटा आक्रोश

– जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, दी गिरफ्तारियां

Congressmen erupted in anger over termination of Rahul Gandhi's membership

बूंदी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की गैर लोकतांत्रिक तरीके से संसद की सदस्यता को समाप्त करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के सदस्य सत्येश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जंगी प्रदर्शन किया। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से अहिंसा सर्किल तक विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बाद में विरोध स्वरूप करीब 50 कार्यकर्जाओं ने गिरफ्तारियां दी। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता जोशीले नारे लगाते हुए पुलिस द्वारा लगाई गई बस में चढ़ गए और बस में भी नारे लगाते रहे। बस पूरी तरह खचाखच भर गई, पुलिस ने इन्हें दूर ले जाकर छोड़ दिया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का यह सबसे बड़ा अलोकतांत्रिक फैसला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। मनमाने ढंग से सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी (CBI, Income Tax, ED) और अब तो न्यायपालिकाओं का भी दुरुपयोग कर संविधान की हत्या और लोकतंत्र का हनन करने का काम कर रही है। कांग्रेस का कार्यकर्ता और देश की आम जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य और बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम किरण मीणा, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, मंडल अध्यक्ष नमाना राकेश मीणा, मंडल अध्यक्ष गुड्डा नाथावत महावीर गुर्जर, मंडल अध्यक्ष रामगंज मनवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष खटकड़ अशोक जैन, मंडल अध्यक्ष माटुंदा राम कैलाश नागर, मंडल अध्यक्ष तालेड़ा इमरान देशवाली, मंडल अध्यक्ष तीरथ पहलाद मीणा, मंडल अध्यक्ष सुवासा संजय श्रृंगी, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चेतराम मीणा, जगरूप सिंह रंधावा, संजय तंबोली, बाबूलाल वर्मा, पंचायत समिति बूंदी प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा,

नगर परिषद पार्षद टीकम जैन, लोकेश ठाकुर, शैलेश सोनी, हारून खान, साबिर अली, जितेंद्र मीणा, अर्जुंन डाबोड़िया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा, भारत यात्री महेश दाधीच, मुकेश दाधीच, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, इश्तियाक अली, सेवादल मुख्य संगठक राजकुमार सैनी, गोपाल दाधीच, युवा नेता शिवम गुर्जर, सरपंच काल पुरिया भगवान सिंह, सरपंच खड़ीपुर मोहनलाल गुर्जर, उप सरपंच मदन गुर्जर, फोरू लाल, महादेव मेघवाल, बनवारी लाल मीणा, बृज सुंदर शर्मा, हेमराज धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This officer looks no less than a model, studies 2 days a week to crack UPSC exam

मॉडल से कम नहीं लगती यह अफसर, हफ्ते में 2 दिन पढ़ क्रैक की UPSC परीक्षा

MLA Baljeet Yadav will run in Bundi on Sunday with 14 point demands

विधायक बलजीत यादव 14 सूत्री मांगों को लेकर बूंदी में रविवार को दौड़ेगें