in

मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देगा कांग्रेस का कार्यकर्ता- संजय तंबोली

– राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में केशवराय पाटन में संजय तंबोली के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस

Congress worker will give a befitting reply to the repressive policies of the Modi government - Sanjay Tamboli

बूंदी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय तंबोली (Sanjay Tamboli) के नेतृत्व में जिले के नगर निकायों में लोकतंत्र बचाओ सप्ताह के तहत निकाले जा रहे मशाल जुलूस (Torchlight procession) का आगाज बुधवार शाम को केशवरायपाटन शहर से हुआ। यहां भगवान केशवराय मंदिर के बाहर एकत्रित हुए कार्यकर्ता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय तंबोली की अगुवाई में हाथों में मशाल लिए भगवान केशवराय के जयकारों एवं नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मोडानी हाय हाय, केंद्र सरकार होश में आओ सरीखे नारों के साथ रवाना हुए जो शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचे।

यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय तंबोली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर सत्य की आवाज को दबाना चाहती है जिसे कांग्रेस का कार्यकर्ता एवं देश का आम आदमी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। तंबोली ने कहा कि अडानी के महा घोटालो को लेकर लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे राहुल गांधी के साथ राजनीतिक द्वैशता पूर्ण कार्रवाई की जा रही है जो सरासर गलत है। तंबोली ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता देश के आम आदमी के साथ मिलकर केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ ईट से ईट बजा देगा लेकिन सत्य की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। मशाल जुलूस (Torchlight procession) में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश हित में आवाज उठाने वाले विभिन्न नेताओं की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है। वहीं के पाटन नगरपालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल किराड़ ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र कि मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

इसी तरह नगर पालिका कापरेन के उपाध्यक्ष धनराज मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी के घोटाले की सच्चाई जनता के सामने आने के डर से केंद्र सरकार एवं पूरी की पूरी भाजपा बौखलाहट में आ गई है और इसी बौखलाहट में घोटालों की कलई खोलने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजीज भाई ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।

मशाल जुलूस (Torchlight procession) को बूंदी नगर परिषद उपसभापति लटूर भाई, केशवराय पाटन नगरपालिका पार्षद जाकिर भाई, मोइनुद्दीन, उमेश मीणा, तुषार शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वीरभान नागर, नगर अध्यक्ष बद्रीलाल, पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मानंद मीणा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हाफिज शेख, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजेंद्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। मशाल जुलूस में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के आदेश को निरस्त किया जाए एवं इस पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार देश के आम आदमी से माफी मांगे।

विक्रांत चौधरी राजन खींची सिकंदर अंसारी दीपक राठौर चेतन मीणा धर्मराज गुर्जर राजेंद्र पंचोली हरीश श्रृंगी रामेश्वर मेघवाल हनुमान शर्मा  पंकज राठौर दीपक नारायण बेरवा जगदीश नागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं बूंदी से भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवराज गोचर, पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अंकित बुलीवाल, अर्जुन डाबोडिया एवं महेश शर्मा झंडू, वसीम खान, साबिर खान, यासीन कुरेशी आदि कांग्रेस नेता मशाल जुलूस में शामिल होने केशवरायपाटन पहुंचे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chief Minister Gehlot convinced of the spirit of this district collector amid protests

RTH BILL : विरोध के बीच इस जिला कलक्टर के जज़्बे के क़ायल हुए मुख्यमंत्री गहलोत