in

अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर किया विरोध प्रदर्शन

Congress protests at all district headquarters of Rajasthan regarding Adani case

जयपुर। कांग्रेस ने अडाणी समूह से जुड़े मामले (Matters related to Adani Group) को लेकर सोमवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन (Demonstration at all district headquarters of Rajasthan) किया। पार्टी प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह प्रदर्शन अडाणी समूह में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसी सरकारी संस्थानों द्वारा किये गये बेहद जोखिम भरे निवेश तथा एलआईसी के 29 करोड़ बीमा धारकों एवं एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के खिलाफ किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में जिला मुख्यालयों में स्थित LIC और SBI कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। राजधानी जयपुर में एलआईसी के प्रधान कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इसमें जलदाय मंत्री महेश जोशी एवं खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य नेता शामिल हुए।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा जिला स्तर पर LIC कार्यालय व SBI बैक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा SBI बैंक कार्यालय के बाहर अडानी घोटाले व मोदी सरकार की मित्र नीति के खिलाफ संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र की मोदी सरकार की मित्र – नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस जालौर द्वारा LIC & SBI कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग करी।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने अडानी घोटाले को बेनकाब कर मोदी सरकार के मित्र प्रेम का पर्दाफाश कर दिया है। आज टोंक कांग्रेस नेताओं एवं कारकर्ताओं ने LIC ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन कर अडानी घोटाले की JPC से जांच करवाने की मांग की।

आज झालवाड़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने LIC&SBI निवेश पर आए संकट पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोदी सरकार अडानी के साथ मित्रता निभाना बंद करे… जनता की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित करे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार आज पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा LIC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

केंद्र की मोदी सरकार की “मित्र व्यापारिक नीतियों” के खिलाफ आज अजमेर में गांधी भवन से पैदल चल कर LIC के कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

केन्द्र की मोदी सरकार की मित्र-नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस सिरोही द्वारा भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर निष्पक्ष जांच की मांग करी।

जिला कांग्रेस चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार एलआईसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जेपीसी के तहत निष्पक्ष जांच की मांग की गयी।

अडानी घोटाले में जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज कोटा में LIC ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार, कांग्रेस की मांग की है कि ‘हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट’ के आधार पर इस मामले की उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए तथा एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के निवेश पर संसद में चर्चा कर निवेशकों की सुरक्षा के लिये उचित कदम उठाये जायें।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MLA Baljeet Yadav is running from morning to evening in Jaipur's Central Park, know what is his demand

जयपुर के सेंट्रल पार्क में सुबह से शाम तक दौड़ रहे हैं विधायक बलजीत यादव, जानिए क्या है इनकी मांग

JEE Main-2023, Final Answer Sheets Released, 5-Questions Dropped, 4-Questions with Multiple Choice Correct, Mathematics 1-Question with 3-Choices Correct

JEE Main-2023, Final Answer Sheets जारी, 5-प्रश्न ड्रॉप किए, 4-प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक, मैथमेटिक्स के 1-प्रश्न में 3-विकल्प ठीक