in

कांग्रेस MLA मदन प्रजापत नहीं पहनेंगे जूते, बालोतरा जिला नहीं बनाया तो अपनी ही सरकार से हुए नाराज

Congress MLA Madan Prajapat will not wear shoes, Balotra district was not made, then he got angry with his own government

बाड़मेर। Chief Minister Ashok Gehlot- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश (Budget presented in assembly) किया है। जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि गहलोत इस बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा (Announcement to make Balotra a district in the budget) कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घोषणा नहीं होने से विधायक मदन प्रजापत ने असंतोष जताते हुए अनोखा प्रण लिया (MLA Madan Prajapat took a unique vow while expressing dissatisfaction due to non-announcement) है।

बाड़मेर जिले के बालोतरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत अपनी ही सरकार से नाराज हो गए है। जिसके बाद उन्होंने अब जूते नहीं पहनने का प्रण ले लिया। विधायक प्रजापत ने कहा कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाता तब तक वह नंगे पैर ही रहेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। उम्मीद जताई जा रही थी कि गहलोत इस बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसे लेकर विधायक मदन प्रजापत ने असंतोष जताया है।

उन्होंने कहा कि मैंने प्रण किया है कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मेरा यह प्रण जारी रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर विधानसभा के बाहर बिना जूते पहने हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की। विधायक प्रजापत ने सीएम गहलोत से मांग करते हुए कहा कि बालोतरा को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The girl went missing five days before the marriage, 50 thousand cash and jewelry also disappeared from the house, the mother filed a case in the police station

शादी से पांच दिन पहले लापता हुई युवती, घर से 50 हजार नकद और गहने भी गायब, मां ने थाने में कराया केस दर्ज

Services stopped in private hospital, boycott of RGHS and Chiranjeevi scheme, treatment will be done in hair, why is there protest?

प्राइवेट हॉस्पिटल में सेवाएं ठप, RGHS और चिरंजीवी योजना का बहिष्कार, केश में होगा इलाज, आखिर क्यों हो रहा है विरोध?