in

खड़गे से मुलाकात के बाद बोले CM गहलोत, पायलट से कोई मतभेद नहीं, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Meeting with Congress President Mallikarjun Khade

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने 17 मार्च 2023 को 19 नए जिले व 3 संभाग बनाकर इतिहास रच दिया। साथ ही पार्टी और विपक्ष के नेताओं को चारों खाने चित कर दिया। इसके अगले दिन सीएम गहलोत दिल्ली (CM Gehlot Delhi) पहुंच गए। दिल्ली में उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े से मुलाकात (Meeting with Congress President Mallikarjun Khade) की।

फिर सीएम गहलोत ने दिल्ली मीडिया से बात की और कहा कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं। साथ मिलकर जीतते हैं और फिर हम हाईकमान के फैसलों को मानते हैं। यह परंपरा रही है और यह परंपरा जारी रहेगी। इस साल के अंत तक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 भी होने हैं।

सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी चल रही है अदावत। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव दोनों में से किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा?

सचिन पायलट के साथ मतभेदों के बारे में सवाल के जवाब में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोई मतभेद नहीं हैं। हमारी पार्टी में छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं। हर राज्य में सभी पार्टियों के साथ ऐसा होता है, लेकिन हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जिसके लिए माफी मांगे। राहुल गांधी ने भारत यात्रा के दौरान कई प्रमुख मुद्दे उठाए। देश में महंगाई बढ़ रही। अमीरों व गरीबों के बीच खाई बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Balotra's demand fulfilled, public will wear silver shoes to MLA, MLA walks barefoot for 1 year

बालोतरा की मांग हुई पुरी, MLA को जनता पहनाएगी चांदी के जूते, 1 साल तक नंगे पैर चले विधायक

Gaurav Bajad

Rajasthan: RAS एसोसिएशन ने नए जिलों व संभाग की घोषणा के समर्थन में, कहा- मील का पत्थर बनेगा ये कदम